May 1, 2024

तोखन साहू ने किया बेलतरा के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा,मांगा समर्थन

विकसित भारत के संकल्पना तय करने वाली चुनाव:तोखन साहू
भाजपा ने नब्बे दिनों में किए वायदे पूरे,मोदी है तो मुमकिन है:सुशांत

बिलासपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी  चुनावी अभियान तेज कर दी है लोकसभा चुनाव में भाजपा से प्रत्याशी तय शेड्यूल में विधानसभाओं में गली गली भ्रमण कर अपने पक्ष में मतदान करने अपील कर रहे हैं इसी तारतम्य में भाजपा प्रत्याशी बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा कर जनसंपर्क किया बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला की अगुवाई में श्री साहु ने बिरकोणा सेंदरी मदनपुर भरारी पौसरा परसदा खमतराई रानीगाव बैमा नगोई बहतरई बिजौर उर्तम परसाही सहित विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने अपील की इस दौरान श्री तोखन साहू ने कहा कि यह चुनाव भारत के भविष्य का चुनाव है मोदी जी भारत को 2047 तक भारत की विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है आज हम विश्व की पांचवी बड़ी अर्थ व्यवस्था बन गए हैं 2029 तक हम तीसरी बड़ी अर्थ व्यवस्था बनने जा रहे हैं मोदी जी ने भारत को विश्वशक्ति बनाने की दिशा में ऐतिहासिक फैसले लिए देश की सैन्य क्षमता को मजबूत किया उन्हे अत्याधुनिक हथियारों से सज्जित किया स्वदेशी हथियारों के निर्माण पर बल दिया दुश्मन देशों को अपनी नीति विश्व बिरादरी से अलग थलग कर उन्हे घुटनों पर ला दिया बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि अभी हाल ही में आपके समर्थन में बनी छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने सौ दिन के अल्प समय में ही चुनाव में किए अपने सभी बड़े वायदों को पूरा कर दिया किसानों को दो साल का बोनस 31 सौ रुपए में 21 क्विंटल धान की खरीदी महतारी वंदन योजना में प्रदेश की महिलाओं को उपहार देने का काम किया यह मोदी जी की गारंटी है मोदी है तो मुमकिन है यही नहीं आपके बेलतरा क्षेत्र में 300 करोड़ के कार्य स्वीकृत हुए श्री शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक किसान पुत्र को यहां से उम्मीदवार बनाया है जो आपकी सेवा के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेंगे दूसरी ओर कांग्रेस ने एक ऐसे प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाया है जिनके नाम पर करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप है फैसला आपको करना है प्रदेश की जनता ने विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भरपूर समर्थन दिया अब लोकसभा में आपका आशीर्वाद चाहिए इस अवसर पर विजयधर दीवान उमेश गौराहा विक्रम सिंह शंकर दयाल शुक्ला तिलक साहू निखिल केसरवानी राजेश सूर्यवंशी प्रणव समदरिया अनिल पाण्डे जनक देवांगन रामनिवास शास्त्री किशोर मंजारे राजेन्द्र साहू अनमोल झा शैलु गोरख कुंदन दीवान दिनेश सिंह हरबंश कस्तूरिया यश देवांगन आदित्य पाण्डे अंकुर सिंह पेशीराम जायसवाल नीरज पाण्डे शिवराज साहू सूरज तिवारी राज केवट पवन यादव सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post देवेंद्र यादव के नामांकन रैली में कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास अपने हजारों समर्थकों के साथ हुए शामिल
Next post भाजपा नक्सलवाद, आतंकवाद मुक्त भारत की बात क्यों नहीं करती?
error: Content is protected !!