April 16, 2021
टमाटर,कच्चा केला,नारियल किया गया वितरण : गिरीश दुबे
रायपुर. राजधानी रायपुर लाँकडाउन के चलते सारी दुकाने बंद है। ज़रूरत मंदो की मदद के लिए शहर काँग्रेस ने 16 सदस्यीय टिम का गठन कर कंट्रोल रूम बनाया है। जहाँ लोगों को दवाई, भोजन, डाक्टरी सलाह ,ज़रूरत का समान घर घर तक पहुँचाया जा रहाँ है। प्रतिदिन लगभग 500 फ़ोन कंट्रोल रूम में आ रहाँ है कुछ लोगों ने सब्ज़ियों की माँग की जिसको देखते हुए शहर जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे ज़रूरत मंदो तक सब्ज़ियाँ पहुँचाया। गिरीश दुबे ने कहाँ की काँग्रेस हमेशा से लोगों की सेवा करती आ रही है,और इस कठिन परिस्थिति में काँग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता ज़रूरत मंदो की मदद के लिए उतर चुका है।