असामाजिक तत्वों के विरुद्ध तोरवा पुलिस की कार्यवाही जारी

File Photo

बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के आदेशानुसार व अति पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप व निमेष बरैया कोतवाली के निर्देश के परिपालन मे असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही लगातार जारी हैं। रेलवे क्षेत्र मे बटन चाकू को रखने की सूचना तोरवा पुलिस को मुखबिर से मिली थी जिसे गंभीरता से लिया गया।तत्काल पहुंचकर तोरवा पुलिस ने रेड करके घेराबंदी करके आरोपी नासिर खान पिता शफी खान 48 साल निवासी चुचुहीयापारा को रंगे हाथो आपत्तिजनक हथियार बटन चाकू  जप्त कर कब्जा पुलिस किया गया हैं। उसके विरुद्ध 25 arms act के तहत कार्यवाही किया गया। पूर्व मे भी आरोपी के विरुद्ध सट्टा खिलाने के आरोप मे कई बार कार्यवाही की जा चुकी हैं।कार्यवाही मे थाना प्रभारी परिवेश तिवारी निरीक्षक के साथ सउनि भरत राठौर, आर साहेब अली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!