जिले में वेक्सीन का टोटा : अगल-बगल झांकते रहे स्वास्थ विभाग के अधिकारी , सरकारी अस्पताल में उमड़ी भीड़


बिलासपुर. जिले के अधिकांश सेंटरों में रविवार की दोपहर बाद कोरोना वैक्सीन खत्म हो गई। ऐसे में केंद्र पहुंचे हितग्राही जो आधा से एक घंटे तक अपनी बारी का इंतजार कर रहें थे। उन्हें कर्मचारियों ने वैक्सीनेशन बंद होने की बात कही तो वो हंगामा मचाने लगे। कई सेंटर में हंगामा मचता रहा काफी मान मनौअल किया गया और दूसरे दिन आकर टीका लगवाने की बात कही जिसके बाद बिना टीका लगवाए ही हितग्राही अपने घर वापस लौट गए। रविवार को 152 सेंटरों में कोरोना के टीके लगाए गए। अधिकांश सेंटरों में टीके ही नहीं थे। दिनभर में 32550 डोज लगाने थे। लेकिन वैक्सीन नहीं होने के कारण कुल 18907 लोगों को टीके लगाए गए।

रविवार को सामान्य दिनों की तरह ही सुबह 9 बजे से जिले के सभी टीकाकरण केद्र में वैक्सीनेशन शुरु हुआ। जिले में पहले से ही कोरोना वैक्सीन की कमी थी। कम टीका के साथ सेंटरों में हितग्राहियों को टीका लगाने का काम शुरु किया। लेकिन दोपहर होते होते 1०० से अधिक सेंटरों में वैक्सीन खत्म हो गया। ऐसे में देवकीनंदन, मंगला, लिंगयाडीह, राजिकिशोर नगर, चिंगराजपारा, रतनपुर, कलमीटार, बेलगहना सहित शहर और ग्रामीण क्ष्ोत्र के अधिकांश सेंटर में पहंुचे लोगो ने हंगामा मचाना शुरु कर दिया। ऐसे में बड़ी मुश्किल से सेंटर में कार्य कर रहें कर्मचारियों ने उन्हें सम्हाला और वैक्सीन खत्म होने की बात कहते हुए अगले दिन आने पर वैक्सीन लगाने की बात कही जिसके बाद बिना टीका लगवाए ही लोग अपने अपने घर लौट गए।

152 सेंटरों में 18907 लोगों को लगे टीके
रविवार को 152 सेंटरों में कोरोना के टीके लगाए गए। अधिकांश सेंटरों में टीके ही नहीं थे। दिनभर में 32550 डोज लगाने थे। लेकिन वैक्सीन नहीं होने के कारण कुल 18907 लोगों को टीके लगाए गए। इनमें 200 लोगों को को-वैक्सीन लगी है। सबसे ज्यादा 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले 12187 लोगों को टीके लगाए गए। वहीं 6० वर्ष से अधिक उम्र के 6434 लोगों ने पहला डोज लगवाया है। 45 से अधिक वाले 26 और 31 बुजुर्गों ने कोविडशील्ड का दूसरा डोज डोज लगवाया है। 1० हेल्थ वर्कस ने दूसरा और 18 फ्रंट लाइन वॉरियर्स ने दूसरा डोज लगवाया। दिनभर में 200 लोगों ने को-वैक्सीन लगवाई। इनमें 45 से अधिक उम्र वाले 162 और 38 बुजुर्गों को टीका लगाया गया है।

नेताओं के फोन से अधिकारी हलाकान
कोरोना का वैक्सीन जैसे ही शहर सहित आसपास के टीकाकरण केंद्रों में खत्म होने लगी तो हितगाहियों ने अपने अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को फोन कर समस्या बताई जिसके बाद नेताओं का फोन विभाग के अधिकारियों तक पहंुचने लगा दोपहर से शाम तक हर जगह से टीका खत्म होने की सूचना मिली और तुरंत भेजने की बात जनप्रतिनिधि करते रहें। इसपर विभाग के अधिकारी उन्हें समझाते रहें की पूरे जिले में वैक्सीन खत्म हो चुकी है। रायपुर से डिमांड किया गया है। सोमवार तक टीका आते ही सभी सेंटर में भेज दिया जाएगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!