April 18, 2023
सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त वीडियो के आधार पर कार में स्टंट करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस की कार्यवाही
बिलासपुर. वाहनों में स्टंट करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है 2 दिन पूर्व सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक कार में व्यक्ति द्वारा स्टंट करते हुए गाड़ी नंबर सहित दिखाई दे रहा है जिसके खिलाफ विधिवत कार्यवाही की गई थी परंतु जिस सामने की कार से स्टंट करते हुए वीडियो बनाया गया था उस कार का नंबर नहीं आ पाने से वीडियो में दिख रहे लड़कों का लगातार पता तलाश किया जा रहा था जिसे आज दिनांक 18.4.2023 को पता कर कार स्विफ्ट डिजायर क्रमांक CG 10 BM 0357 सहित थाना यातायात तलब किया गया जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम सूरज गढ़वाल पिता अलग गढ़वाल उम्र 22 वर्ष निवासी अमेरी थाना सकरी जिला बिलासपुर का होना बताया बताया जो 2 दिन पूर्व कोटा गनियारी रोड में अत्यधिक गति से चलते हुए कार के दरवाजा से बाहर निकल कर स्टंट करते हुए मोबाइल में रील बनाना स्वीकार किया जिसे एम व्ही एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत ₹10800 की चालानी कार्रवाई कर पृथक से ड्राइविंग लाइसेंस के निरस्तीकरण हेतु आरटीओ बिलासपुर को पत्र लिखा जाकर विधिवत कार्यवाही किया गया।