May 17, 2024

सिम्स के कैंसर विभाग में शासकीय योजनाओं के तहत् कैंसर का ईलाज बिल्कुल निःशुल्क है : डॉ.ध्रुव

बिलासपुर. प्रतिवर्ष अक्टूबर महीना को स्तन कैंसर जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है । इस अवसर पर सिम्स के कैंसर विभाग में आने वाले मरीजों को स्तन कैंसर के विषय में विस्तारपूर्वक समझाया गया एवं जागरूक करने के उद्देश्य से गुलाबी रंग का मास्क वितरण किया गया। कैंसर विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ. चन्द्रहास ध्रुव डॉ. हेमू टण्डन, डॉ. सुमन कुमार कुजूर, डॉ. पुष्पेन्द्र कुमार पटेल, डॉ. जागेश्वर सोनकर सेवा दे रहे है। ग्लोबोकॉन 2020 के डाटा के अनुसार पूरे विश्व में कैंसर में 11.7% एवं भारत में 13.5% स्तन कैंसर के मरीज पंजीकृत हुए है । तत् संबंध में डॉ. ध्रुव ने बताया कि महीने में औसतन 5 से 7 स्तन कैंसर के नए मरीज सिम्स के कैंसर विभाग में पंजीकृत हो रहे है । इस वर्ष 74 स्तन कैंसर के नए मरीज पंजीकृत हुए हैं जिनमें 70% से 80% ईलाज कराने के उपरांत बिल्कुल स्वस्थ्य है । स्तन में असामान्य गांठ, कांख (बगल ) में गांठ, निप्पल से असामान्य स्त्राव स्तन की त्वचा में अल्सर एवं सूजन इत्यादि स्तन कैंसर के मुख्य लक्षण होते है। ब्रेस्ट मैमोग्राफी, सी.टी. स्कैन बायोप्सी के माध्यम से स्तन कैंसर का पता लगाया जाता है । स्तन कैंसर का ईलाज सर्जरी रेडियोथेरेपी, किमोथेरेपी, हार्मोनलथेरेपी, ईम्यूनोथेरेपी के द्वारा किया जाता है । घर पर रहकर भी स्त्रियां स्वयं स्तन का परीक्षण कर सकती हैं। अतः स्त्रियों को हिदायत दी जाती है कि कैंसर के लक्षण दिखने पर जल्द से जल्द कैंसर विषेशज्ञ से संपर्क करना चाहिए । डॉ.ध्रुव ने बताया कि सिम्स के कैंसर विभाग में शासकीय योजनाओं के तहत् कैंसर का ईलाज बिल्कुल निःशुल्क है महँगी से महँगी कैंसर की दवायें जैसे ट्रांस्ट्रूमैव फलवेस्टेंट इत्यादि यहां पर बिल्कुल निःशुल्क उपलब्ध है । सिम्स के कैंसर विभाग में शासकीय योजनाओं के अंतर्गत कैंसर का ईलाज बिल्कुल निःशुल्क किया जाता है जिसके फलस्वरूप आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कैंसर के मरीज लाभान्वित हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कॉलेज छात्रा से रेप वीडियो इंस्टाग्राम में अपलोड करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज, आरोपी फरार
Next post आदिवासी आरक्षण को लेकर भाजपा का पैदल मार्च घड़ियाली आंसू : कांग्रेस
error: Content is protected !!