यातायात पुलिस की मॉडिफाई साइलेंसर 40 दुपहिया वाहनों पर कार्रवाई
बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल ने यातायात को ऐसे दुपहिया वाहन चालक जो बुलेट एवं मोटरसाइकिल में प्रतिबंधित मॉडिफाई साइलेंसर का प्रयोग कर, इससे कर्कश ध्वनि उत्सर्जित करने पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए । आज के इस विशेष अभियान कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रोहित बघेल एवं उप पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आज यातायात के पांच थाना क्षेत्र क्रं लिंक रोड, कोतवाली, सरकंडा मंगला, तिफरा में विशेष चेकिंग अभियान कार्यवाही के तहत नेहरू चौक, मंगला चौक , सत्यम चौक, पुराना बस स्टैंड बिलासपुर तिफरा महामाया चौक में यातायात पुलिस द्वारा कुल 40 ऐसे मॉडिफाई साइलेंसर का उपयोग कर दुपहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट तथा मोटर व्हीकल रूल्स के तहत ₹16,800 का प्रशमन शुल्क काटे जाने की कार्यवाही की गई।
आज के इस कार्यवाही में निरीक्षक एस0 एक्का, अरविंद किशोर खलखो, आर0 एन0 सक्सेना, बृजलाल, राकेश चौबे, उपनिरीक्षक सुरेश तोमर,उमाशंकर पांडे, संतोष सिंह ठाकुर तथा सउनि मणि राम भगत, राम प्रताप यादव, कुंज राम जगत तथा हमराही स्टाफ द्वारा जांच कार्यवाही कर अन्य सभी धाराओं सहित 196 प्रकरण में चलानी कार्यवाही करते हुए ₹ 53,500 रु0 का प्रशमन शुल्क काटा गया।
उप पुलिस अधीक्षक यातायात सत्येंद्र पांडे ने इस संबंध में बताया कि होली पर्व को देखते हुए इस प्रकार की वाहन जांच कार्यवाही यातायात पुलिस द्वारा सघनता से एवं लगातार की जावेगी यातायात पुलिस कि आम जनता से अपील हैं कि वाहन जांच कार्यवाही दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने हेतु यातायात नियम का पालन करें, लाइसेंस एवं वाहन कागजात रखे ,व मास्क एवं सोशल डिसिंग नियम का पालन करें।