July 23, 2025
यातायात सड़क सुरक्षा अभियान, मोपका में निकाली गई जागरूकता रैली
बिलासपुर. चेतना जागरुकता अभियान में आज यातायात सड़क सुरक्षा अभियान शहीद दीपक उपाध्याय शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मोपका में जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें अतीरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात करीयारे , पुर्व सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडे , सरकंडा टि आई,मोपका टि आई, यातायात हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र सिंह,चेतना मित्र अशोक श्रीवास्तव, राजकुमार सुखवानी, अब्दुल भाई, कुनाल केडिया, सुनील राय, विकास वर्मा,ऐ के कंठ,तापस सरकार, सात्विक सराफ, चंद्र किशोर प्रसाद,उपमा अग्रवाल, पाषर्द तिलक साहु , स्कूल के समस्त स्टाफ एवं स्कूल के 460 बच्चों ने स्कूल से मोपका चौक तक यातायात के निर्देशो का नारा लगाते हुए रैली निकाली इसकी जानकारी एन जी ओ सपना महिला समिति की अध्यक्ष सपना सराफ ने दिया.