कोतवाली चौक में यातायात व्यवस्था चौपट, वाहनों में हो रही भिडंत

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. कोतवाली चौक में रोजाना लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। बेतरतीब यातायात व्यवस्था के चलते कहीं से भी लोग घुस जा रहे हैं और हादसे का शिकार हो रहे हैं। पुलिस कप्तान ने गोलबाजार, सदरबाजार मुख्य मार्ग में चार पहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई है। लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते रोज हादसे का शिकार लोग हो रहे हैं। मौके पर यातायात के जवान ड्यूटी करते हैं उनके भी पसीने छूट रहे हैं।

मालूम हो कि कोतवाली चौक, गोलबाजार, सदरबाजार, सिम्स चौराहा में दिन भर चहल पहल बनी रहती है। ज्यादातर व्यापारी सड़क को घेरकर कारोबार करते हैं। यातायात व्यवस्था में हो रही असुविधा को देखते ही पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर ने स्थिति का जायजा लिया और चार पहिया वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी और सड़क पर वाहन खड़ा करने वालों को सख्त समझाइश देखते हुए चालान काटने के निर्देश भी दिये गये हैं। लेकिन नतीजा आज भी जस की तस है। कोतवाली चौराहा के पास हर घंटे कोई न कोई आपस में टकरा जाते हैं और आपस में विवाद करते हैं। यह नजारा रोज देखने को मिल रहा है। इधर सवारी भरने के फेर में ऑटो चालक बीच सड़क पर वाहन खड़ा कर देते हैं जिसके चलते पीछे आ रहे लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। जनहित में शहर के मुख्य मार्ग में व्यवस्था बनाने की सख्त जरूरत है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!