November 29, 2024

कोतवाली क्षेत्र में यातायात व्यवस्था ठप

मल्टी लेवल पार्किंग निर्माण के बाद भी लोग हो रहे जाम से हलाकान

बिलासपुर/ अनिश गंधर्व। कोतवाली थाना में मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण किया गया है ताकि बाजार आने वालों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। किंतु यहां यातायात व्यवस्था संभालने में जमकर कोताही बरती जा रही है। ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी भी समस्या आने पर मौके मौजूद नहीं रहते। यातायात विभाग द्वारा इन दिनों चालानी कार्रवाई करके खानापूर्ति की जा रही है जबकि बिना नंबर प्लेट वालों को देखने वाला नहीं रह गया है। कार का नंबर बाइक में तो बाइक का नंबर कार में चस्पा कर नियमों का धज्जियां उड़ाई जा रही है। कोतवाली क्षेत्र में व्यवस्था संभालने के लिए जिनकी ड्यूटी लगाई जाती है वो पाइंट से गायब रहते हंै। शनिचरी बाजार, बाल्मिकी चौक, हटरी चौक, ज्वाली नाला, गोल बाजार में अव्यवस्थित खड़े वाहनों के कारण यहां समस्या होती है। मल्टीलेवल पार्किंग का उद्घाटन हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा किया गया, इस पार्किंग के उपयोग होने से काफी हद तक समस्या से निजात मिल सकती है किंतु यातायात विभाग के उदासीन रवैये के कारण शहर के लोगों को बदहाल व्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर मनमानी करने वालों को छूट दी जा रही है। शहर में रोजाना वाहनों को क्रेन के माध्यम से सड़क से हटाया जा रहा है। शनिचरी बाजार में पैर रखने की जगह नहीं है, यहां बीच सड़क में लोग वाहन खड़ा करते हैं। वहीं दुकानदार भी सड़क को घेरकर अपना करोबार करते हैं। समय-समय पर उन्हें हटाया भी जाता है। रपटा पुल में सब्जी ठेला लगाने वाले अपना पैर पसार लेते हैं, जिसके चलते सड़क जाम हो रहा है। व्यवस्था संभालने में लगे यातायात के कर्मचारी ज्यादातर समय वसूली करते हंै। जनहित में कोतवाली क्षेत्र में अव्यवस्थित पार्किंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है। इसी तरह शहर के चौक चौराहों में लगाये गए सिग्रल भी बंद पड़े हुए हैं। कई स्थानों में लगाया गया कैमरा भी काम नहीं कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जुमे की नमाज तथा अदालत में सुनवाई के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी की गई
Next post तिफरा सब्जी मंडी में हुए मारपीट के मामले में पीडि़तों ने लगाया पुलिस पर लीपापोती का आरोप
error: Content is protected !!