September 19, 2024

भीड भाड वाले स्थान में पाकेटमारी कर मोबाईल चोरी करने वाले दो सगे भाई को किया गया गिरफतार

बिलासपुर. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 08.01.2024 को प्रार्थिया कुमारी सुखमणी निषाद पिता स्व.सुंदर निषाद उम्र 34 साल साकिन अम्बे लहरी अखाडा के पास कतियापारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ.ग. व प्रार्थी यश गौरहा शर्मा पिता प्रणय कुमार गौरहा उम्र 26 साल साकिन बी/181 बसंत विहार कालोनी थाना सरकंडा जिला बिलासपुर छ.ग. थाना उपस्थित आकर जवानी रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 07.01.2024 को दोपहर एवं शाम के समय चांटीडीह सब्जी मंडी सरकंडा में बाजार करते समय पेंट एवं शर्ट में रखे मोबाईल फोन को अज्ञात चोर द्वारा पाकेट मारकर चोर कर लिया गया । रिपोर्ट पर चोर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, भीड भाड वाली जगहों में हो रहे लगातार मोबाईल चोरी की घटना को थाना प्रभारी जे.पी. गुप्ता द्वारा गंभीरता ले लेते हुये तत्काल पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक(सिटी कोतवाली) श्रीमति पूजा कुमार को अवगत कराया गया अज्ञात चोर को पकडने एवं चोरी गई मशरूका मोबाईल के बरामदगी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी द्वारा तत्काल टीम गठित कर चोरी के मामले में पतासाजी हेतु लगाया गया टीम द्वारा लगातार पतासाजी कर मुखबिर के सूचना पर चांटीडीह सब्जी बाजार के पास चोरी के मोबाईल बेचने हेतु ग्राहक तलाश करते आरोपी प्रकाश पटेल उर्फ सोनू उर्फ काली पिता राम अवतार पटेल उम्र 28 साल साकिन चांटीडीह मस्ताना (दुर्गा) मंदिर के सामने थाना सरकंडा जिला बिलासपुर छ.ग. के कब्जे से चोरी का मोबाईल एक नग नीला रंग का वीवों कंपनी का मोबाईल किमती करीबन 9000 रु तथा आरोपी दिपक पटेल उर्फ मोनू पिता राम अवतार पटेल उम्र 25 साल साकिन चांटीडीह मस्ताना (दुर्गा) मंदिर के सामने थाना सरकंडा जिला बिलासपुर छ.ग. के कब्जे से चोरी गई मोबाईल फोन एक नग महरून रंग का वीवों कंपनी का वाई 11 मोबाइल कुल किमती करीबन 11500 रू जप्त किया गया आरोपीगणों को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कुलपति को  धमकी भरा पत्र भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार
Next post कलेक्टर ने किया सिम्स अस्पताल का निरीक्षण
error: Content is protected !!