May 19, 2024

आचार्य विद्यासागर की बायोपिक ‘अन्तर्यात्री महापुरुष – द वॉकिंग गॉड’ का ट्रेलर व म्यूजिक लॉन्च

मुम्बई/अनिल बेदाग़. दिगंबर संत आचार्य विद्यासागर महाराज के जीवन यात्रा पर बनी बायोपिक ‘अन्तर्यात्री महापुरुष – द वॉकिंग गॉड’ का म्यूजिक और ट्रेलर एक साथ रिलीज किया गया। उसी अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में आचार्य श्री के बड़े भाई महावीर जी अष्टगे, प्रभात जैन, किरीट जैन, विधि जैन, सुधीर जैन, नीरज जैन, हितेश रुइवाले करंजा, अशोक पंचरत्न, अभिनेता गजेंद्र चौहान, कृष्णा भट्ट, विवेक मिश्रा, हार्दिक मिश्रा, विकी हाड़ा उपस्थित रहे।
इस फिल्म का निर्माण शिरोमणि क्रिएशन के बैनर तले निर्मात्री कामना कुलचैनिया ने किया है तथा निर्देशक अनिल कुलचैनिया हैं जिन्होंने पटकथा और संवाद लेखन भी किया है। वहीं सह निर्माता उमेश मल्हार व आनंद राठी, कार्यकारी निर्माता योगिता शर्मा, संगीतकार सतीश देहरा, गीतकार सुधाकर शर्मा, सिनेमैटोग्राफर महेश जी. शर्मा, कोरियोग्राफर माधव किशन, एडिटर गुल हैं एवं बैकग्राउंड स्कोर धर्मेंद्र जावड़ा ने तैयार किया है।
इस फिल्म के गीतों को प्रसिद्ध गायक अमित कुमार, अनूप जलोटा, अनुराधा पौडवाल, साधना सरगम, रामशंकर, पामेला जैन, सलोनी जैन, अरविंदर सिंह, सतीश देहरा, देव राठौड़ और शैलेष श्रीवास्तव ने गाया है।  फिल्म के निर्देशक अनिल कुलचैनिया ने बताया कि इस फिल्म को ४वर्ष के अथक प्रयास के बाद पूरा किया गया। आचार्य जी की जीवन यात्रा को एक फिल्म के माध्यम से दिखा पाना असंभव है फिर भी हमनें उनके जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं को तीन पार्ट में दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। यह एक संगीतमय फिल्म है जिसमें 9 गाने हैं। संगीतकार सतीश देहरा का काम उम्दा है। हम भाग्यशाली हैं कि महाराज का दर्शन लाभ मिला है तथा आचार्य जी के आशीर्वाद से अभी एक पार्ट की शूटिंग पूर्ण हुई है और शीघ्र ही दूसरे पार्ट की शूटिंग प्रारंभ की जाएगी। प्रथम भाग उनके बाल्यकाल से आचार्य पदारोहण तक की कहानी दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत की जा रही है।
इस फ़िल्म की शूटिंग आचार्य के जन्मस्थान सदलगा (कर्नाटक) के साथ साथ स्तवनिधि, कोल्हापुर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, कोटा, हैदराबाद और मुम्बई में की गई है। फिल्म में आचार्य विद्यासागर की भूमिका को विवेक आनंद मिश्रा निभा रहे हैं वहीं उनके माता श्रीमन्ती की भूमिका किशोरी शहाणे विज व पिता मल्लप्पा की भूमिका में गजेंद्र चौहान हैं। इनके अलावा आचार्य ज्ञानसागर के रुप में दिवंगत बलदेव त्रेहान दिखाई देंगे। साथ ही कृष्णा भट्ट, हार्दिक मिश्रा, अर्जुन, सुधाकर शर्मा, मिलिंद गुणाजी और गुफी पेंटल भी इस बायोपिक में नज़र आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अखिलेश ने अब इस लिस्ट में चाचा को नहीं दी जगह
Next post शिल्पा ने खुद को नई वैनिटी वैन गिफ्ट की
error: Content is protected !!