उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में विकास कार्य के कारण गाड़ियों का परिचालन प्रभावित

बिलासपुर. उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के बाड़ी ब्राह्मण स्टेशन के पास फ्रेट सैटेलाइट स्टेरशन विकसित करने हेतु एनआई का कार्य किया जा रहा है | इसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने/गुजरने वाली कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होगी ।  प्रभावित होने वाली गाड़ियों का विवरण इस प्रकार है ।
गंतव्य से पहले समाप्त/प्रारम्भ होने वाली गाडियां 
1)दिनांक 07 सितम्बर 2022 को दुर्ग से चलने वाली गाडी संख्या 20847 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस लुधियाना स्टेशन में समाप्त होगी । 2)दिनांक 08 सितम्बर 2022 को ऊधमपुर से चलने वाली गाडी संख्या 20848 ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस लुधियाना स्टेशन से प्रारम्भ होगी।
देरी से रवाना होने वाली गाड़ी 
1)दिनांक 06 सितम्बर 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस 01 घंटे 50 मिनट देरी से रवाना होगी ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!