वृक्ष हमारे लिए किसी दवा से कम नहीं है : एएसपी
बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर यातायात मुख्यालय बिलासपुर के प्रांगण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रोहित बघेल, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) ललिता मेहर सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य,अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन एवं एन0सी0सी0 केडेस द्वारा यातायात प्रांगण में एवं यातायात के सभी थानों में वृक्षारोपण किया गया व सत्यम चौक में वाहन चालकों को पौधे वितरण किए गए।इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित बघेल ने बताया कि वृक्ष हमारे लिए किसी दवा से कम नहीं है जो पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ ही ऑक्सीजन एवं विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाने में सहायक है हम सभी को पेड़ लगाना चाहिए।उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) ललिता ने बताया कि वृक्ष हमारे जीवन के अभिन्न अंग है जो हमारे स्वस्थ शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक है। वृक्षारोपण के संपूर्ण कार्यक्रम में एन0सी0सी0 के लेफ्टिनेंट आशीष शर्मा, मुकेश साहू, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ईस्ट जोन के पदाधिकारी निलेश गुप्ता, शलभ चतुर्वेदी, रितेश गुप्ता दिव्या चतुर्वेदी,पूनम, मनीषा चौहान, संगीता शर्मा,नितिन मनहरण सिंह, रोल जिला रोड सेफ्टी सेल के सब इंस्पेक्टर उमा शंकर पांडे एवं यातायात के समस्त स्टाफ वृक्षारोपण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही उप पुलिस अधीक्षक ललिता मेहर एवं अंतरराष्ट्रीय मानव संगठन तथा एनसीसी के लेफ्टिनेंट आशीष शर्मा एवं एनसीसी के कैडेटों द्वारा सत्यम चौक में भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार के ऑक्सीजन देने वाले पौधों का राहगीरों को वितरण किया तथा उन्हें उस पौधे को संरक्षित और सुरक्षित कर इसकी उत्तरोत्तर वृद्धि में सहयोग का अनुरोध किया।