Tripura: चुनावी रैली से लौट रहे 4 BJP नेताओं की सड़क हादसे में मौत


अगरतला. दक्षिणी त्रिपुरा (South Tripura) के गोमती जिले में एक वाहन के पलटने से तीन महिलाओं सहित चार बीजेपी (BJP) नेताओं की मौत हो गई है और आठ अन्य घायल हो गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं संग तीन महिला व एक पुरूष ट्रक में सवार होकर अपने घरों को लौट रहे थे. तभी अचानक नियंत्रण खो देने से गाड़ी पलट गई.

8 की हालत गंभीर
दक्षिणी त्रिपुरा के चेलागंग में हुए सड़क हादसे में चार स्थानीय बीजेपी (BJP) नेताओं की मौत हो गई वहीं 8 बीजेपी नेता गंभीर रूप से घायल हुए हैं. गंभीर रूप से घायल हुए बीजेपी नेताओं को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सीएम ने जताया दुख
मृतक उर्वशी कन्या जमातिया (45), ममता रानी जमातिया (26), रचना देवी जमातिया (30) और गहिन कुमार जमातिया (65) अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं संग त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद के चुनाव के संबंध में आयोजित एक सार्वजनिक रैली में भाग लेने के बाद नतून बाजार स्थित अपने घर लौट रहे थे. मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब (Biplab Kumar Deb) और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष माणिक साहा ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!