February 25, 2022
11 टन कबाड़ से भरा ट्रक बरामद 2 आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. विवरण मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 24.02.2022 को मुखबीर से सूचना मिला कि सकरी बाई पास रोड तरफ से आ रही 1109 ट्रक क्रमांक सीजी 10 आर 0783 मे अवैध रुप से कबाड भरकर परिवहन किया जा रहा है जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमति पारूल माथुर ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री रोहित कुमार झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा शुश्री गरिमा द्विवेदी को अवगत कराया गया एवं दिये गये निर्देश पर पेन्ड्रीडीह चौक के पास घेराबंदी कर उक्त वाहन 1109 ट्रक क्रमांक सीजी 10 आर 0783 में भरा हुआ अवैध कबाड वाहन सहित जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया जप्त कबाड को तौल कराने पर ट्रक सहित करीबन 16660 किलो. कबाड़ कीमती करीबन 5 लाख रूपये का कबाड मिला वाहन एवं कबाड को जप्त कर आरोपीयो के विरुद्ध धारा 41 (1-4) जा.फौ. 379 भादवि की कार्यवाही कर न्याययिक रिमांड पर भेजा जाता है।
नाम आरोपी
1. सुमित मलहोत्रा पिता घनश्याम मलहोत्रा उम्र 19 साल साकिन दरूबनकापा थाना सरगांव जिला मुंगेली छग
2. विकास कोसले पिता शिव शंकर कोसले उम्र 18 साल 06 माह साकिन दरूबनकापा थाना सरगांव जिला मुंगेली छग