सच्ची खुशी लोगों की सेवा में ही है : रेखा आहूजा
बिलासपुर. यूं तो हर तीज त्यौहार एक संदेश देकर जाते हैं पर कुछ ही लोग ऐसे होते हैं जो इस संदेश को समझते हैं वह उस पर अमल भी करते हैं और जैसा कि नाम है सेवा एक नई पहल हमेशा सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाती रही है और हर समाज में एक नई पहल करते आई है त्यौहार कोई भी हो इसके सदस्य हमेशा कोई न कोई आदिवासी गरीब बाहुल्य गांव में पहुंचते हैं और लोगों के बीच में त्यौहार की खुशियां बांटते है तीव्र गति से दौड़ रहे आज के युग में एक तीज त्यौहार ही है जो हमे अपने गांव , मिट्टी और संस्कृति से जोड़े हुए है l समाजिक सरोकार के लिए समर्पित संस्था सेवा एक नई पहल प्रत्येक तीज त्यौहार को आदिवासी बहुल गांवों में लोकोत्सव के रूप में मनाती है l इसी तारतम्य में आज दीपावली पूर्व की संध्या पर संस्था के सदस्य रेखा आहूजा , जगदीश जग्यासी , अंजु लाल व गोविंद विजय दुसेजा ग्राम खरगहना जा पहुंचे lस्वागत अभिनंदन पश्चात् गांव के बच्चों में पटाखे , खिलौने , चाकलेट व कपड़े तथा स्कूली बच्चों को स्कूल ड्रेस , माताओं बहनों को बर्तन , चुड़िया आदि , खेतिहर किसान भाइयों के लिए लुंगी का वितरण किया गया – पटाखे व स्कूल ड्रेस पाकर पाते ही गांव बच्चो की किलकारियों से गूंज उठाl इस नेक कार्य में राम्या फाउन्डेशन , सुनील तोलानी , कीर्ति चड्डा , सरोज अग्रवाल , रेशमा , काजल व गांव के पंच विष्णु केंवट तथा सतराम जेठमलानी का उल्लेखनीय योगदान रहाl