रावत होम्योपैथी द्वारा दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बिलासपुर. विनोबा नगर मे अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभअवसर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया जिसमे उपस्थित सभी डॉकटर्स एवं स्टाफ का पूर्ण योगदान रहा। जिसमे महिलाओ  की स्वास्थ्य सबंधित जांच की गई जिसमे शिविर आयोजक एवं  शांता फाउंडेशन बिलासपुर की टीम के संयुक्त तत्वावधान में  schwabe Homoeopathy  कम्पनी की sanitary pad का फ्री वितरण के साथ healthy स्नैक्स का  फ्री वितरण किया गयाl स्वास्थ्य शिविर मे डॉ नवनीत कौशिक, डॉ नूतन गुप्ता,डॉ मैरी द्वारा सेवाएं दी गई lएवं महिलाओ क़ो स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी दी गईं सभी उपस्थित डॉक्टर स्टाफ एवं शांता फाउंडेशन बिलासपुर के संस्थापक समाजसेवी नीरज गेमनानी, नेहा तिवारी,रुपाली पाण्डेय,प्रिया गुप्ता,शोभा खांडे एवम अन्य सदस्यो  टीम का आयोजक के द्वारा हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किये।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!