November 19, 2021
नगरी में 26 एवं 27 को होगा दो दिवसीय दक्षता विकास एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन
नगरी-धमतरी. कलेक्टर पी.एस.एल्मा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) नगरी चंद्रकांत कौशिक के निर्देशन में नगरी अनुभाग अंतर्गत आने वाले समस्त समस्त शासकीय विभागों के अनुविभाग,ब्लॉक स्तरीय अधिकारी,कर्मचारियों एवं मैदानी अमले के दक्षता विकास तथा अन्तर्विभागीय समन्वय हेतु दिनांक 26 एवं 27 नवम्बर 2021 को सांस्कृतिक भवन नगरी में आयोजित किये जा रहे “दो दिवसीय दक्षता विकास एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला” के सुचारू क्रियान्वयन एवं समन्वय हेतु सतीश प्रकाश सिंह विकास खंड शिक्षा अधिकारी नगरी को “नोडल अधिकारी” नियुक्त किया गया है | बी.ई.ओ.सतीश प्रकाश सिंह नगरी अनुविभाग अंतर्गत आने वाले समस्त शासकीय विभागों के अधिकारियों से समन्वय कर दो दिवसीय दक्षता विकास एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का सुचारू क्रियान्वयन करेंगे | इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि कलेक्टर पी एस एल्मा के कुशल मार्गदर्शन में तथा एसडीएम चन्द्र कांत कौशिक के निर्देशन में समस्त शासकीय विभागों के बीच अन्तर्विभागीय समन्वय करते हुए मैदानी अमले के अधिकारी,कर्मचारियों के दक्षता विकास हेतु दिनाँक 26 एवं 27 नवम्बर को “दो दिवसीय दक्षता विकास एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला” सांस्कृतिक भवन नगरी में आयोजित की गयी है | कार्यशाला में प्रस्तुति हेतु शासन के प्रमुख योजनाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं सहित विभागों द्वारा संचालित किये जा रहे प्रमुख कार्यों एवं गतिविधियों सहित विभागीय उपलब्धियों से सम्बंधित जानकारी तथा सभी विभागों से दो मास्टर ट्रेनर्स अधिकारियों के नाम सहित प्रमुख विभागीय योजनाओं से संबंधित पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन हेतु जानकारी मंगाई गयी है |