January 27, 2023
DJ रैली में दो गुट आपस में भिड़े, पुलिस ने जब्त कर की कार्यवाही
बिलासपुर. गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में चकरभाठा में दो समूहो द्वारा अलग अलग DJ बजाकर खुशी जाहिर करते हुये रैली अलग अलग दिशा में दिन में करीबन 12.30 बजे निकाले थे । जिसमें से एक समूह जो चकरभाठा ओव्हरब्रीज से नयापारा चौक तरफ एवं दूसरा समूह नयापारा चौक से चकरभाठा मेन रोड मार्केट की तरफ अलग अलग अपना अपना DJ बजाते हुये निकले जो आपस में हनुमान मंदिर के पास एयरपोर्ट रोड तरफ में आपस में एक दूसरे के समूह में अधिक संख्या बढाने के होड में जबरन एक दूसरे के समूह को उकसाते हुये दोनो समूह जिसमें सुनील साहू ,लल्ला पांडे,भास्कर वर्मा ,राजा धुरी ,कमलेश लुनिया, नितेश पांडे,नवीन महराज एवं अन्य बहुत से युवा वर्ग द्वारा जो भीड में थी । दूसरे समूह जिसमें गोलू विदेशी ,शुभम पांडे, विक्रम सिंग,काव्य गढेवाल एवं बहुत से उनके युवा साथी के साथ झूमा झटकी हाथ मुक्का से किये । जिससे दोनो पक्षो के द्वारा आपस में गाली गुप्तार हाथ मुक्का झूमा झटकी होने पर मौके पर उपस्थित चकरभाठा पुलिस स्टाफ एवं पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनो समूह के भीड युवाओ को शांत कर तितर बितर किये अन्यथा कोई गंभीर अप्रिय घटना घटित हो सकती थी ।दोनो पक्षो में सम्मिलित युवाओं को चिन्हाकिंत किया गया है जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाती है । किसी भी के पडित पक्ष द्वारा थाना में कोई शिकायत दर्ज नही कराया गया है घटना में दोनो समूह में प्रयुक्त DJ पिकप वाहन को जप्त कर कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी ।