उद्धव ठाकरे ने कहा-अगर लॉकडाउन जैसी पाबंदियों से बचना है, तो मास्क पहने और टीकाकरण कराए

देश के कुछ हिस्सों में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफे के बाद पाबंदियों का दौर लौटता दिख रहा है. यूपी (UP) समेत कुछ राज्यों और शहरों में फेस मास्क (Face Mask) को एक बार फिर से अनिवार्य किया गया है. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बुधवार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आपको लॉकडाउन (Lockdown) जैसी पाबंदियों से बचना है, तो आत्म-अनुशासन, मास्क पहनना और टीकाकरण बेहद जरूरी है.

महाराष्ट्र के लोगों को चेतावनी

सीएम उद्धव ठाकरे ने इसके साथ-साथ केंद्र सरकार से टीकाकरण अनिवार्य करने की अपील भी की है. बता दें कि एक महीने से भी कम समय पहले सभी COVID से संबंधित प्रतिबंधों को हटाने के बाद उद्धव ठाकरे ने फिर से अपने राज्य के लोगों से बाहर जाते समय फेस मास्क का उपयोग करने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री की यह अपील राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के बाद आई है. गौरतलब है कि मुंबई में बुधवार को लगातार दूसरे दिन 100 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.

केंद्र से करेंगे वैक्सीनेशन अनिवार्य करने की मांग

मुख्यमंत्री ने राज्य में फ्लू जैसे लक्षण पाए जाने पर मरीजों की तत्काल आरटीपीसीआर जांच कराने, राज्य में जांच की संख्या बढ़ाने के साथ ही टीकाकरण की गति बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वो सरकार से वैक्सीनेशन को सभी के लिए अनिवार्य करने की अपील करेंगे.

प्रदेश के सभी जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक

सीएम ठाकरे ने प्रदेश के सभी जिलों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में ये सभी निर्देश जारी किए हैं. आपको बता दें कि कोरोना के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाकर कोविड-19 मरीजों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई थी. इसी पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सभी संभागीय आयुक्तों, जिला कलेक्टरों, नगर आयुक्तों, जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की और स्थिति का जायजा लिया.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!