7 मिनट तक आसमान में दिखा UFO! टूरिस्ट ने बना लिया Video, मिला ये रिएक्शन


नई दिल्ली. दुनिया में कई लोग यूएफओ और एलियंस (UFO & Aliens) देखने का दावा कर चुके हैं. हालांकि ऐसे लोगों द्वारा दिए गए सबूतों को भी हमेशा से शक की नजर से देखा जाता है. उनके सबूतों और तथ्यों को सवालों में घेरे में लिया जाता है. अभी तक किसी ने भी साफ शब्दों में दूसरी दुनिया के लोगों के होने की बात को स्वीकार नहीं किया है.

हालांकि पिछले कुछ सालों में एलियंस के बारे में अमेरिका और यूके (US & UK) से लगातार खबरें सामने आ रही है. जिनमें अमेरिकी मिलिट्री (US Mmilitary) द्वारा कई बार यूएफओ देखने की बात भी शामिल है. फिलहाल जर्मनी के एक शख्स द्वारा शेयर हुई तस्वीर चर्चा में है जिसने यूएफओ देखने का दावा किया है.

पैसेंजर का दावा

रिपोर्ट के मुताबिक जर्मन टूरिस्ट ने कथित ऑब्जेक्ट (UFO) को प्लेन के साथ यात्रा करते हुए कैमरे में कैद किया गया. पैंसेजर का दावा है कि यूएफओ प्लेन के साथ चल रही थी जिसने उसकी फ्लाइट का पीछा करने के सात मिनट तक आकार बदलता रहा. इस यात्री ने एक कॉन्सपिरेसी थ्योरिस्ट (Conspiracy theorists) को जानकारी देते हुए कहा कि जमीन से हजारों फीट ऊपर ये यूएफओ हमारे बेहद नजदीक था.

‘Y’ के शेप में बदला आकार

जर्मन टूरिस्ट ने अपने दावे की सच्चाई बताने के लिए एक वीडियो भी सामने रखा है. इस फुटेज में एक सफेद रोशनी वाले ऑब्जेक्ट (वस्तु) को विमान के साथ यात्रा करते समय आकार बदलते देखा जा सकता है. अचानक ऑब्जेक्ट की रूपरेखा एक विमान के आकार से ‘Y’ शेप की आकृति में बदल जाती है. वहीं इस वीडियो को लेकर थ्योरिस्ट और यू-ट्यूबर (YouTuber) ने दावा किया कि कैमरे में कैद ऑब्जेक्ट एक ‘प्लाज्मा-आधारित जीव’ हो सकता है.

लोगों ने इस तरह दी प्रतिक्रिया

इस फुटेज को यूएफओ रेडिट पेज पर साझा किया गया था, जहां कुछ लोगों का मानना ​​​​था कि वस्तु खिड़की के बाहर पानी की एक बड़ी बूंद थी. एक अन्य शख्स ने सुझाव दिया कि ये यूएफओ और एलियन नहीं बल्कि साइंस है. ये घटनाक्रम प्रकाश तरंगो का एक अपवर्तन हो सकता है. ऐसा तब होता है जब हवा और कांच जैसे घनत्वों के बीच की सीमाओं को पार करते समय प्रकाश तरंगें गति बदलती हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!