
UN महासचिव गुतारेस ने कहा- दो बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं के बीच बढ़ते तनाव से परेशान हूं

संयुक्त राष्ट्र. व्यापारिक और भू-राजनीतिक तनावों के बढ़ने के साथ संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने चेताया है कि दुनिया दो प्रतिस्पर्धी समूहों में बंट सकती है, जिनमें एक का नेतृत्व अमेरिका करेगा और दूसरे का चीन.
चीन व अमेरिका के बीच के तनावों का जिक्र करते हुए गुटेरेस ने कहा, ‘दो बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं के बीच बढ़ते तनाव से मैं परेशान हूं.’ हालांकि, गुतारेस ने चीन व अमेरिका का नाम नहीं लिया.
गुतारेस ने कहा, ‘हमें शीत युद्ध से सबक लेने की जरूरत है और नए युद्ध से बचने की जरूरत है.’ वैश्विक तौर पर खतरों का विवरण देते हुए गुटेरेस ने ‘शांति के लिए कूटनीतिक प्रयास तेज करने’ का वादा किया.
शीत युद्ध के परिदृश्य की तरफ संभावित वापसी के बारे में उन्होंने कहा, ‘भविष्य में ज्यादा दूर नहीं जाते हुए मैं दो प्रतिस्पर्धी समूहों का उदय होता देखता हूं. इसमें प्रत्येक के पास अपनी मुद्रा, व्यापार और वित्तीय नियम, उनके खुद के इंटरनेट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रणनीति और उनके विरोधाभासी भू-राजनीतिक व सैन्य दृष्टिकोण हैं.’
उन्होंने कहा, ‘हमारे पास अभी भी इससे बचने का समय है.. नेतृत्व के रणनीतिक सहयोग के प्रति प्रतिबद्धता व प्रतिस्पर्धा के हितों के प्रबंधन से हम दुनिया को एक सुरक्षित रास्ते पर ले जा सकते हैं.’
यह उभरता खतरा अमेरिका व चीन के बीच कई मोर्चो पर दिख रहा है. इसमें अमेरिका व चीन के बीच अवरुद्ध बातचीत के बीच टैरिफ व जावाबी टैरिफ का व्यापार युद्ध शामिल है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को 300 अरब डॉलर के चीनी सामानों के आयात पर 10 फीसदी कर की घोषणा की.
अमेरिका संभावित जासूसी के डर के बीच चीन की 5जी संचार प्रणाली के अपनाने पर रोक लगाने की कोशिश कर रहा है. इसमें हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन व दूसरे लोकतंत्र के बीच टकराव शामिल है. चीन ‘वन रोड, वन बेल्ट’ के जरिए अपने व्यापार व विकास को विस्तार दे रहा है.
More Stories
कौशल मिश्र की पुस्तक ‘कत्था फेक्ट्री’ को महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी का पुरस्कार घोषित
वर्धा. वर्धा जिले के वन्य जीव प्रतिपालक, वरिष्ठ साहित्यकार, इंटिग्रेटेड सोसाइटी आफ मीडिया प्रोफेशनल्स (आईएसएमपी) महाराष्ट्र कौंसिल के चेयरमैन कौशल...
संभाजी महाराज को किया अभिवादन
वर्धा. संभाजी महाराज के बलिदान दिवस पर महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के छत्रपति संभाजी महाराज छात्रावास में शनिवार, 11...
छात्रवृत्ति किस्त नहीं दी, केंद्र पर 50 हजार जुर्माना
दिल्ली. हाईकोर्ट ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इंस्पायर योजना के तहत एक वार्षिक छात्रवृत्ति की तीसरी किस्त नहीं देने...
दुबई से आया 10 करोड़ का सोना जब्त
चंड़ीगढ़. शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से आई एक फ्लाइट के पैसेंजर से कस्टम विभाग ने 18 किलो...
प्रियंका गांधी के संदेश को 1500 गांवों तक पहुंचाएगी अल्पसंख्यक कांग्रेस
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर हुई, जिसमें जिला व...
महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 01 वर्ष का सश्रम कारावास
सागर. महिला के साथ छेड़छाछ़ करने वाले आरोपी संजू साहू थाना-षाहगढ़ को न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी , श्रंखला न्यायालय...
Average Rating