UN में कश्मीर मुद्दे पर मुंह की खाने के बाद पाक को आई अक्ल, विदेश मंत्री कुरैशी ने कही ये बड़ी बात


संयुक्त राष्ट्र. चीन (China) द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) को कश्मीर (Kashmir) मुद्दे में हस्तक्षेप कराने में विफल रहने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi) ने स्वीकार किया है कि दुनिया की नजर में कश्मीर मुद्दा द्विपक्षीय है, जिसे नई दिल्ली और इस्लामाबाद (Islamabad) के बीच ही हल किया जाना है.

उन्होंने बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “कई देशों का मानना है कि यह चिंता का विषय है, लेकिन इस पर चर्चा की जानी चाहिए और द्विपक्षीय रूप से हल किया जाना चाहिए.” उन्होंने जिस द्रष्टिकोण का उल्लेख किया, वह भारत की आधिकारिक स्थिति है, जो 1972 के शिमला समझौते के तहत कहती है कि पड़ोसियों के बीच विवादों को द्विपक्षीय रूप से निपटाया जाना चाहिए. इसमें किसी भी बाहरी भागीदारी का विरोध किया गया है.

चीन ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की सुरक्षा परिषद के सामने कश्मीर (Kashmir) मुद्दे को उठाया, लेकिन अन्य सदस्यों ने कहा कि यह एक द्विपक्षीय मुद्दा है, इसलिए इसे नहीं लिया जाना चाहिए. राजनयिक सूत्रों ने कार्यवाही की जानकारी दी. बिना किसी बयान के यह बैठक समाप्त हो गई. कुरैशी ने इस तथ्य पर जोर दिया कि पांच महीने में दूसरी बार परिषद में कश्मीर की स्थिति पर चर्चा की गई है.

परिषद ने पिछले साल अगस्त में कश्मीर मुद्दे पर एक परामर्श आयोजित किया और उस बैठक में भी परिषद के सदस्य द्विपक्षीय मुद्दे में शामिल नहीं होना चाहते थे. इस दौरान कुरैशी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ भारत में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का भी उल्लेख किया और कहा कि इसे वैश्विक प्रसारण मिल रहा है, क्योंकि यहां अंतर्राष्ट्रीय मीडिया पर कोई रोक-टोक नहीं है, जैसे कि कश्मीर में है. कुरैशी ने कहा कि उन्होंने महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात कर उन्हें इस क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!