April 7, 2023
नाबालिग से छेडख़ानी करने वाला चाचा गिरफ्तार
बिलासपुर. दिनांक 06.04.2023 को नाबालिग पीडिता की माँ द्वारा थाना तोरवा में नाबालिग लडकी के साथ उसके चाचा ससुर द्वारा छेडखानी करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी रिपोर्ट पर थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 178 / 2023 धारा 354 क (1) भादवि 8 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी तोरवा सुनील तिर्की के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी की लगातार पता तलाश महज 18 घंटो के भीतर आरोपी दिनेश प्रधान को पकडा गया, जिससे पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने से विधिवत् गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनील तिर्की, प्र.आर. विमला मनहर, आरक्षक यशपाल टंडन कमलेश्वर शर्मा का विशेष योगदान रहा।