March 25, 2021
सेवा ही संकल्प कार्यक्रम के तहत प्रत्येक वैक्सीनेशन सेंटर में हेल्प टैक्स लगाकर आम जनमानस का किया जा रहा है सहयोग
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. जिले के वाड्रफनगर में कोविड-19 हॉस्पिटस्ल के पास सेवा ही संकल्प कार्यक्रम के तहत वैक्सीनेशन सेंटर में हेल्प टैक्स लगाकर आम जनमानस का सहयोग किया जा रहा है । पिछले एक वर्षों से पूरी दुनिया कोरोना महामारी खतरनाक बीमारी से पूरी दुनिया जूझ रही है, हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के पहल से कोविड-19 वैक्सीन का अविष्कार हो चुका है ।
दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान *देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी * के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में देश में आगे बढ़ रहा है । प्रधानमंत्री जी ने पूर्ण स्वदेशी को वैक्सीन का टीका लगवा कर देश के वैज्ञानिकों का सम्मान किया है ।इस लिए भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला बलरामपुर के कार्यकर्ता ने टीकाकरण महा अभियान का हिस्सा बने और स्वस्थ समाज के निर्माण में सहभागी बने । पिछड़ा वर्ग के भाजपा जिला उपध्यक्ष रामकुमार कुशवाहा ने बताया की केंद्रीय कार्य योजना के अनुरूप टीकाकरण अभियान हेतु भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा दिनांक 24/03 /2021 को कार्य योजना को पूरी छमता के साथ काम करना है।
जिसके अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी व भारतीय जनता पार्टी जिला बलरामपुर ,रामानुजगंज टीकाकरण अभियान के प्रभारी आदरणीय ओम प्रकाश जयसवाल के निर्देशानुसार एवं भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष शिवनाथ जायसवाल के आदेशानुसार कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान हेतु मंडल प्रभारियों की नियुक्ति की की गई है । क्र. 1. मंडल बारियों प्रभारी संजय जायसवाल मो. न.7987913438 , सह प्रभारी सुरेश यादव मो. न.6267220484 , क्र.2. मंडल राजपुर प्रभारी उदय यादव 9977268181 , सह प्रभारी रामधनी रजक मो. न. 7999883007 , क्र.3.मंडल शंकरगढ़ प्रभारी विजय जयसवाल मो. न 9753112613 , सह प्रभारी मनोज जायसवाल मो. न. 9754547511 , क्र.4.मंडल कुसमी प्रभारी आनंद जयसवाल मो. न 9617550999 , सहप्रभारी विकास गुप्ता मो. न. 9131092107 , क्र.5.मंडल चांदो प्रभारी मुन्नू जायसवाल मो. न.9399867482 , सह प्रभारी संस्कृत गुप्ता मो. न. 8718011280 , क्र.6.मंडल बलरामपुर प्रभारी अमित गुप्ता मो. न.9165920621, सह प्रभारी विजय गुप्ता मो. न. 9575530850 , क्र.7.मंडल डोरा प्रभारी रमेश गुप्ता मो. न.6260252810 , सह प्रभारी हरिकेश गुप्ता मो. न.9399479455 , क्र.8.मंडल रामानुंजगंज प्रभारी शैलेश गुप्ता मो. न.9424255601, सह प्रभारी मुनेश्वर गुप्ता , मो. न. 9926335941 ,
क्र.9. मंडल शनावल प्रभारी लालन यादव मो.न.9630406602, सह प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता मो. न. 9198521416 , क्र.10. मंडल वाड्रफ नगर प्रभारी राम कुमार मो.न.9669083435 , सह प्रभारी राजू यादव मो. न.9669485007 , क्र.11. मंडल रघुनाथ नगर प्रभारी गुलाब जायसवाल मो. न.7803015736, सह प्रभारी देवेन्द्र साहू मो. न.7987422339 इस प्रकार चयनित किया गया है । जिसके अंतर्गत आज से भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा सेवा ही संकल्प कार्यक्रम के तहत प्रत्येक वैक्सीनेशन सेंटर में हेल्प टैक्स लगाकर आम जनमानस का सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाएं जिसमे भाजपा पिछड़ा वर्ग के मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने अपने कार्यकर्ता के साथ लगे रहे । इस कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग के साथ साथ भाजपा महिला मोर्चा बलरामपुर की जिला अध्यक्षा शकुंतला सिंह पोर्ते एवं वाड्रफनगर महिला मण्डल अध्यक्ष पुष्पा जायसवाल अपने टीम के साथ लगी रही साथ ही भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल कश्यप , सांसद प्रतिनिधि नप धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी , सक्रीय कार्यकर्ता पवन गुप्ता , अरविन्द सोनी , ओमप्रकास गुप्ता , राजेश भारती , संदीप कुशवाहा , राजकुमार दयाल , रामलाल सिंह गुलशन अन्य भाजपा के पदाधिकरी एवं कार्यकर्ता लोगो का भी विशेष योगदान रहा ।