November 22, 2024

अमेरिकी राष्ट्रपति के घर के ऊपर नो फ्लाई जोन में अचानक घुस आया अनजान प्लेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (joe Biden) की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. डेलावेयर में बाइडेन के घर के पास एक छोटा विमान गलती से नो फ्लाई जोन में घुस गया. इसके बाद थोड़ी देर के लिए राष्ट्रपति बाइडेन और उनकी पत्नी को बाहर सुरक्षित जगह ले जाया गया.

बाइडेन और उनकी पत्नी को ले जाया गया बाहर

व्हाइट हाउस और खुफिया एजेंसी ने इसकी जानकारी दी. व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडेन और उनके परिवार को कोई खतरा नहीं है और ऐहतियाती कदम उठाए गए हैं. स्थिति के आंकलन के बाद बाइडेन और उनकी पत्नी जिल को रेहोबोथ बीच पर स्थित घर में वापस भेज दिया गया.

विमान के पायलट से होगी पूछताछ

खुफिया एजेंसी ने एक बयान में कहा कि विमान को तुरंत नो फ्लाई जोन से बाहर निकाल लिया गया. एजेंसी ने कहा है कि वो उस पायलट से पूछताछ करेगी, जो जांच के अनुसार, सही रेडियो चैनल पर नहीं था और फ्लाई गाइडलाइल का पालन नहीं कर रहा था.

30-मील का इलाका है नो फ्लाई जोन

गौरतलब है कि फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने इस सप्ताह के शुरू में बाइडेन की समुद्र तट शहर की यात्रा से पहले नो फ्लाई जोन घोषित किया है. नो फ्लाई जोन में 30-मील प्रतिबंधित क्षेत्र के साथ 10-मील रेडियस का इलाका शामिल है. सभी विमानों को नो फ्लाई जोन के नियम का पालन करना अनिवार्य है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पर्यावरण दिवस : मिट्टी को बनाएं केमिकल फ्री : मोदी
Next post बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर विमान सेवा का हरी झण्डी दिखाकर किया शुभारंभ
error: Content is protected !!