December 11, 2023

US OPEN 2019 में भाग लेंगी 13 ग्रैंडस्लैम चैंपियन महिला खिलाड़ी, पर कोको की एंट्री मुश्किल

Read Time:3 Minute, 7 Second

न्यूयॉर्क. साल का चौथा और आखिरी ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट यूएस ओपन (US OPEN 2019) 26 अगस्त से शुरू हो रहा है. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 13 ग्रैंडस्लैम चैंपियन महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगी. इनमें मौजूदा चैंपियन नाओमी ओसाका (Naomi Osaka), वर्ल्ड नंबर-1 एश्ले बार्टी (Ashleigh Barty)  और छह बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स (Serena Williams) शामिल हैं. टूर्नामेंट (US OPEN) का फाइनल आठ सितंबर को खेला जाएगा. टूर्नामेंट में कुल 53 मिलियन डॉलर (करीब 365 करोड़ रुपए) की इनामी राशि दांव पर होगी. सिंगल्स खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों को करीब 26-26 करोड़ रुपए मिलेंगे. 

जापान की ओसाका ने पिछले साल सितंबर में अमेरिकी दिग्गज सेरेना विलियम्स को 6-2, 6-4 से हराकर अपना पहला बड़ा खिताब जीता था. वे अपना खिताब बचाने उतरेंगी. अमेरिकन टेनिस एसोसिएशन की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक ओसाका, बार्टी, सेरेना के अलावा वीनस विलियम्स, एंजेलिक केर्बर और मारिया शारापोवा इस टूर्नामेंट में अपनी चुनौती पेश करेंगी.

इन छह खिलाड़ियों के अलावा सिमोना हालेप विक्टोरिया अजारेंका, पेत्रा क्वितोवा, गार्बाइन मुगुरुजा, कैरोलिन वोज्नियाकी और येलेना ओस्तापेंको भी इसमें हिस्सा लेंगी. रोमानिया की हालेप ने हाल ही में विंबलडन का खिताब जीता है. कुल 34 देशों की टॉप-102 महिला खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट के लिए सीधे प्रवेश मिलेगा. यह टूर्नामेंट पहली बार 1881 में खेला गया था. अब तक इसके 138 संस्करण हो चुके हैं. 

15 साल की कोको गॉफ का टूर्नामेंट में भाग लेना मुश्किल लग रहा है. दरअसल, डब्ल्यूटीए के निमयों के तहत उन्हें एक सीजन में अधिकतम तीन टूर्नामेंट में वाइल्डकार्ड एंट्री मिल सकती थी. वे अपना यह कोटा खत्म कर चुकी हैं. वे मियामी ओपन, फ्रेंच ओपन क्वालिफायर्स और विंबलडन क्वालिफायर्स में वाइल्डकार्ड के जरिए ही खेली थीं. हालांकि, उनके खेल और लोकप्रियता को देखते हुए आयोजक इसका तरीका निकालने की कोशिश कर रहे हैं कि कोको को टूर्नामेंट में एंट्री कैसे मिले. 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हिमा दास को 15 दिन में मिला चौथा गोल्ड, बनाया नया रिकॉर्ड, अनस की गोल्डन हैट्रिक
Next post कांग्रेस अध्यक्ष के सवाल पर पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के बेटे ने कहा, ‘प्रियंका ही है विकल्प’
error: Content is protected !!