अमेरिकी राष्ट्रपति ने महिला मेयर को कहा ‘मिस्टर’, स्पीच के दौरान कई बार फिसली बाइडेन की जुबान


नई दिल्ली. बोलते हुए जुबान का लड़खड़ा जाना आम बात है. लेकिन यही गलती जब किसी मशहूर शख्स से हो जाती है तो चर्चा का विषय बन जाता है. इन दिनों ऐसा ही कछ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के साथ हो रहा है. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति अपने एक भाषण के दौरान हकलाते और लड़खड़ाते दिखे. वे अमेरिका के इलिनॉयस स्टेट में वैक्सीन पर भाषण दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने शिकागो की महिला मेयर (Chicago Mayor) लॉरी लाइटफुट (Lori Lightfoot) को ‘मिस्टर मेयर’ कहकर संबोधित किया.

जानकारी के अनुसार बाइडेन अपने एक आदेश को बढ़ावा देने के लिए शिकागो पहुंचे थे. सरकार के इस आदेश के अनुसार, प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले लोगों को या तो कोविड-19 की वैक्सीन लगवानी होगी या फिर नियमित तौर पर कोविड टेस्ट कराना होगा. बाइडेन ने अपने स्पीच में वैक्सीन से जुडे़ सरकार के इसी फैसले को दोहराया. वे एक निजी कंपनी में स्पीच दे रहे थे, जिसने अपने यहां इस फैसले को पहले से ही लागू कर दिया है. कंपनी का मालिक भी डेमोक्रेटिक पार्टी का एक बड़ा डोनर है.

मेयर और सीनेट अध्यक्ष के नाम में की गलती
शिकागो की महिला मेयर लॉरी लाइटवुड ने बाइडेन से पहले भाषण दिया था. उन्हें धन्यवाद कहते हुए राष्ट्रपति ने गलती से ‘मिस्टर मेयर’ कह दिया. बाइडेन की इस गलती को वहां मौजूद लोग नजरंदाज कर ही रहे थे कि तभी उन्होंने एक और गलती कर दी. इस बार उन्होंने इलियोनिस स्टेट की सीनेट के अध्यक्ष को लेकर गलती की. बाइडेन ने कहा, ‘द ओहियो पेंसिलवेनिया, द ओहियो पेंसिलवेनिया, मैं पेंसिलवेनिया हूं, इलिनॉयस प्रेजीडेंट जॉन हार्मन.’ आखिर में बाइडेन ने अध्यक्ष का नाम ठीक से लिया.

टेलीविजन और फोन में हुए कनफ्यूज
इतना ही नहीं अपने स्पीच में बाइडेन कुछ और नाम लेते हुए भी हकलाए. उन्होंने ने कहा, ‘रॉबर्ट राइटर, री, रीडर, रीटर, राइटर.’ फिर ये बताते हुए बाइडेन लड़खड़ाने लगे कि वे बीती रात फोन का इस्तेमाल कर रहे थे या फिर टेलीविजन पर लोगों को संबोधित कर रहे थे. बाइडेन ने कहा, ‘बीती रात में टेलीविजन पर था, टेलीविजन पर. मैं किसी के साथ फोन पर… बात कर रहा था.’ वह आधे घंटे के स्पीच के दौरान वैक्सीन पर बोलते रहे. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि वैक्सीन नहीं लगवाने वाले लोग अमेरिकी इकॉनमी को खतरे में डाल रहे हैं और उनके कारण हॉस्पिटल मरीजों से भर रहे हैं. इन दोनों दावों की वजह से लोगों ने बाइडेन की आलोचना भी की.

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!