September 19, 2024

भोले भाले लोगों को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर बनाता था शिकार,आरोपी पंकज शुक्ला गिरफतार

बिलासपुर. मामले का विवरण इस प्रकार है की आरोपी पंकज शुक्ला एवं रमाशंकर पांडेय के द्वारा 21 लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर कुल 1 करोड़ 13 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी किया है की रिपोर्ट थाना सिविल लाइन में दिनांक 10/08/2023 को अपराध क्रमांक 752/2023 धारा 420 120बी भादवि का अपराध दर्ज किया गया। उक्त अपराध के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर कार्यवाही करने निर्देश दिए, उक्त निर्देश के पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर श्री राजेंद्र जयसवाल एवम श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सिविल लाइन श्री संदीप पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रदीप आर्य द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी की पता तलास की गई। आरोपी रिपोर्ट दिनाक से लगातार फरार था। सिविल लाइन पुलिस द्वारा लगातार आरोपी का खोजबीन करने से आरोपी पंकज शुक्ला द्वारा माननीय न्यायालय बिलासपुर के समक्ष समर्पण किया गया है जिसे विधिवत गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post लापरवाहीपूर्वक टैक्टर चलाकर मृत्यु करने वाले आरोपी को 2 साल जेल की सजा
Next post सामाजिक तथा आध्यात्मिक जागरण की आधारशिला थे गुरु घासीदास – अमर
error: Content is protected !!