बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में वंदेमातरम मित्र मंडल ने किया प्रदर्शन
बिलासपुर। विगत एक माह से पड़ोसी देश बांग्लादेश में वहां की सरकार के विरूद्ध वहां के कट्टरपंथी विपक्षी पार्टी “जमात-ए-इस्लामी” एवं “बी.एन.पी. द्वारा उम्र व हिंसक विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था जो इसी सप्ताह वहां तख्तापलट के पश्चात और भी हिसक होकर वहां के अल्प संख्यक हिन्दुओं को विशेष तौर पर निशाना बनाया जा रहा है निर्दोष हिन्दुओं का व्यापक तौर पर नरसंहार किया जा रहा है, हिन्दु बहु बेटियों के साथ अनाचार किया रहा है, उनके घरों, दुकानों और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को लूटा जा रहा है, व वहां के हिन्दू मंदिरों को तोड़ा जा रहा है जो अत्यंत दुर्भाग्यजनक व हृदय विदारक है। ऐसे रोंगटे खड़े करने वाली वीभत्स घटनाओं के अनेक फोटो व विडियो विभिन्न समाचारपत्रों, न्यूज चैनलों व सोशल मीडिया साइट पर सभी भारतीय निरंतर देख रहे हैं जिससे भारत के हिन्दु समाज में भी भय व आकोश व्याप्त है।
ऐसे कठिन व विपरीत समय में बांग्लादेश के सभी पीड़ित हिन्दुओं के साथ सारा देश दृढ़ता के साथ खड़ा है। जैसा कि वर्तमान केन्द्र सरकार की नीति में भी स्पष्ट तौर पर पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यक हिन्दुओं, बौद्धों, सिक्खों जैनों आदि की हरसंभव सहायता करने का दृढ़ निश्चय सी.ए. ए. कानून के रूप में सभी भारतवासी देख चुके हैं।
वन्दे मातरम् मित्र मण्डल निवेदन करता है कि बांग्लादेश के हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने बाबत् तत्काल कूटनीतिक व राजनयिक कदम उठाये जाएं व वहो से भारत में शरण लेने की इच्छा रखने वाले हिन्दुओं को तत्काल भारत लाने व यहां उनके पुर्नवास के लिए उपाय करने का कष्ट करें।