May 26, 2024

कमांड कंट्रोल सेंटर का दिखने लगा असर,ऑटो में छूटा सामान मिला

शादी का सामान छूट गया था, आईसीसीसी के ज़रिए ऑटो को ट्रैक कर दिलाया गया सामान

बिलासपुर. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बिलासपुर में संचालित इंटेलिजेंट ट्रैफिक एंड मैनेजमेंट सिस्टम का असर दिखने लगा है। शहर की सड़को और चौराहों में लगे विशेष प्रकार के सर्विलांस कैमरे के ज़रिए पूरी शहर की निगरानी और रिकार्ड रखें जा रहे हैं। जिसका इस्तेमाल ट्रैफिक नियम के साथ दुर्घटना या आरोपियों की शिनाख्त और लोगों की मदद के लिए किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला शनिवार को अग्रसेन चौक के पास हुआ। जहां एक परिवार घर में शादी की खरीददारी करने ग्राम लगरा से अग्रसेन चौक तक ऑटो से पहुंचे. चौक के पास ही श्रीराम क्लाथ मार्केट पहुंचकर देखा तो शादी के लिए पहले से की लिए गए कपड़े और अन्य सामान जो दो बड़े बैग में थे, ऑटो में ही छूट गए थे। आस-पास पता लगाने पर कुछ भी पता नहीं चला। फिर परिवार के ही मोहम्मद फिरोज ने तत्काल तारबाहर स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में संपर्क किया। जिसके बाद विशेष कैमरे के ज़रिए उक्त ऑटो को ट्रैक कर नंबर निकाला गया,ट्रैफिक पुलिस द्वारा नंबर के आधार पर ऑटो चालक का ब्यौरा निकाल कर पतासाजी की गई,जिसके बाद ऑटो साइंस कालेज के पास मिला। शुरू में ऑटो चालक द्वारा आनाकानी करते हुए सामान नहीं होने की बात कही गई लेकिन कड़ाई बरतने पर आटो चालक द्वारा अपने घर से लाकर सामान दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नाग पंचमी का पर्व प्रकृति के साथ हमारे जुड़ाव का प्रतीक है- कौशिक
Next post जन प्रतिनिधियों ने सामाजिक संगठन व आमजनों के साथ मिलकर किया वृक्षारोपण
error: Content is protected !!