वनराज और मालविका में बढ़ी करीबियां, अनुज-अनुपमा के सामने की हद पार!

नई दिल्ली. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर फेमस टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupama) की कहानी अब एक नए मोड़ पर आ चुकी है. शो की कहानी इन दिनों घर गृहस्ती की खटपट के साथ ऑफिस के टेंशन तक दिखा रही है. लेकिन जब ऑफिस किसी का एक्स हसबैंड और वर्तमान का प्यार साथ में काम करें तो कहानी तो मजेदार होनी ही है. ‘अनुपमा’ की कहानी भी पूरी तरह से मसालेदार होते हुए आगे बढ़ रही है. क्योंकि अब अनुज की बहन मालविका और अनुपमा  के एक्स हसबैंड वनराज में काफी करीबियां बढ़ रही हैं.

पाखी की जिंदगी में नया मोड

बीते दिन हमने देखा कि पाखी किसी से छिप-छिपकर फोन पर बात कर रही है. वह अनुपमा से अकेले में एक बात करती है. वह कहती है कि आगे की पढ़ाई के लिए वह यूएस जाना चाहती है. ये बात सुनकर अनुपमा दंग रह जाती है. इसके आगे हम आज के एपिसोड में देखेंगे कि पाखी कहेगी कि उसके सारे दोस्त जा रहे हैं और वह पीछे नहीं रहना चाहती. इस पर अनुपमा, पाखी को समझाती है कि वह अभी छोटी है. उसे बड़े होकर विदेश जाने की सोचना चाहिए. पाखी नहीं मानती तो अनुपमा उससे मिस्टर शाह से बात करने का वादा करती है.

मालविका और अनुपमा के सामने होगा झगड़ा

इसके आगे हम देखेंगे कि मालविका और अनुपमा साथ में ऑफिस जाएंगे. लेकिन उनके ऑफिस में पहुंचे ही वह देखेंगे कि अनुज और वनराज में काफी बहस चल रही है. ये सब देखकर अनुपमा और मालविका भी टेंशन में आ जाते हैं. लेकिन अनुज समझदारी दिखाते हुए बात को खत्म करता है. बाद में अनुपमा उसे समझाती है कि उसे झगड़ा नहीं करना है.

मालविका के करीब आएगा वनराज 

इसके आगे हम देखेंगे कि मालविका और वनराज एक दूसरे के करीब आ रहे हैं. मालविका ऑफिस में वनराज के फेवरेट रसगुल्ले मंगवाएगी और उसे अपने हाथों से खिलाएगी. इसी पल में अनुज और अनुपमा दोनों को देख लेंगे. इस सब को देखकर अनुज वहां से चुपचाप चला जाएगा. लेकिन अनुपमा कड़े शब्दों में वनराज को हिदायत देगी कि वह मालविका से दूर रहे तो ठीक.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!