July 27, 2024

हर महिला सम्मान की हकदार : कंगना रणौत

चंडीगढ़. लोकप्रिय अभिनेत्री कंगना रणौत ने मंगलवार को कहा कि प्रत्येक महिला, चाहे उसकी पृष्ठभूमि तथा पेशा कुछ भी हो, वह सम्मान की हकदार है। उन्होंने कहा कि वह खासतौर से मंडी को लेकर कांग्रेस नेताओं की टिप्पणियों से आहत हैं जहां से वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। रणौत ने चंडीगढ़ हवाई अड्डे के बाहर पत्रकारों से कहा कि मंडी को दुनियाभर में ‘छोटा काशी’ कहा जाता है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और एचएस अहीर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रणौत तथा मंडी पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करके एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। कंगना ने कहा, ‘एक महिला का पेशा चाहे कुछ भी हो, चाहे वह शिक्षिका हो, अभिनेत्री, पत्रकार, नेता या कोई यौन कर्मी ही क्यों न हो, सभी सम्मान की हकदार हैं। मैं खासतौर से मंडी के बारे में निंदनीय टिप्पणियों से आहत हूं… मंडी के सभी लोग इन टिप्पणियों से आहत हैं।’

इस बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने निर्वाचन आयोग को एक पत्र लिखकर कंगना के खिलाफ टिप्पणियों के लिए श्रीनेत तथा अहीर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ईडी, आईटी व सीबीआई का दुरुपयोग कर रही भाजपा : सैलजा
Next post रिलीज़ होते ही लोकप्रिय हुआ गायक रविंद्र सिंह का नया भक्ति गीत “श्याम तेरी अदाएँ”
error: Content is protected !!