May 4, 2024

Pooja Bedi और Sudhanshu Pandey को कोर्ट का समन, ये है वजह


नई दिल्ली. करण ओबेरॉय मामले (Karan Oberoi Case) में दुष्कर्म पीड़िता की कथित तौर पर पहचान उजागर करने को लेकर दायर एक शिकायत के बाद मुंबई की एक अदालत ने अभिनेत्री पूजा बेदी (Pooja Bedi) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) के अलावा छह अन्य लोगों को तलब किया है.

क्या है मामला
अभिनेता-गायक करण ओबेरॉय पर पीड़िता की ओर से दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया गया है. मई 2019 में ओशिवारा पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज की गई थी और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (दुष्कर्म) और 384 (जबरन वसूली) के तहत उन पर आरोप लगाए गए थे. मामला फिलहाल न्यायालय में है.

पूजा और सुधांशु ने किया था करण का समर्थन

इस मामले में अभिनेत्री पूजा बेदी और सुधांशु पांडे ने खुलकर करण का समर्थन किया था. हालांकि उनके और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ जून 2019 में शिकायत दर्ज की गई थी. मंगलवार को अदालत ने शिकायत के संदर्भ में पूजा और सुधांशु सहित अन्य को समन जारी किया.

वकील ने कही ये बात
शिकायतकर्ता का प्रतिनिधित्व करने वाली एडवोकेट मंशा भाटिया ने बताया, ‘मेरी मुव्वकिल, जो दुष्कर्म की शिकार है, उसकी पहचान उजागर करने के लिए भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 228 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन सभी आरोपियों को पुलिस जांच के बाद ही समन जारी किए गए हैं, जिन्हें अब अदालत में पेश होना है.’

पूजा बेदी ने दी सफाई

संपर्क करने पर इस संबंध में पूजा ने कहा, ‘यह चिंताजनक है कि निर्दोष पुरुषों का नाम सार्वजनिक रूप से लिया जा सकता है और उन्हें शर्मिदा किया जा सकता है. लेकिन एक महिला, जो एक फर्जी दुष्कर्म का मामला दर्ज कराती है, वह गुमनाम रहती है. मैंने किसी भी साक्षात्कार में उसकी पहचान का खुलासा नहीं किया है. वास्तव में मैंने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि नामों का उल्लेख नहीं किया जाए. वह उन कानूनों का दुरुपयोग कर रही है, जो महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए थे.’ इस मामले पर टिप्पणी के लिए सुधांशु पांडे उपलब्ध नहीं हो सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post विशाल मंदिर में लगेंगे भारत से गए विशेष पत्थर, दिखेगा कलाकारी का अनूठा संगम
Next post Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड Somy Ali ने सालों बाद ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ‘उन्होंने मुझे चीट किया’
error: Content is protected !!