AU में UTD के राष्ट्रीय सेवा योजना महिला एवं बालक ईकाई द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के महिला ईकाई के द्वारा ग्राम-सेंदरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सेंदरी में अध्ययनरत् छात्राओं के लिए Menstrual Hygiene Management (MHM) अर्थात् मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन के प्रसंग पर जागरूपता कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि- डाॅ. पलक जायसवाल, संचालिका विस्डम ट्री एनजीओ, मुख्य वक्ता-  रिमा गांगुली, जिला समन्वयक यूनिसेफ उपस्थित रहीं । कार्यक्रम की अध्यक्षता  नीरजा श्रीवास्तव, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, सेंदरी एवं कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. सुमोना भट्टाचार्य, कार्यक्रम अधिकारी महिला ईकाई एनएसएस, विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर रही । उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डाॅ. पलक जायसवाल ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहाॅ की नारी के रूप में जन्म लेना सौभाग्य का विषय है तथा मासिक धर्म जीवन का एक अंग है, अतः किसी भी प्रकार की संकोच या भय से मुक्त जीवन को अपनाना चाहिए। मुख्य वक्ता श्रीमती रिमा गांगुली ने अपने वक्तव्य में मासिक धर्म के कारण, प्रक्रिया एवं स्वच्छता के संदर्भ में विस्तृत जानकारी एवं जागरूपता प्रदान की। कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. सुमोना भट्टाचार्य ने मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन के विषय पर छात्राओं के मध्य प्रश्नोत्तरी आयोजन कराया जिससे मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन से संबंधित विभिन्न परेशानी, जानकारी तथा जागरूपता प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि डाॅ. पलक जायसवाल के द्वारा सभी छात्राओं को सेनेटरी नैप्किन का सैंपल वितरित किया गया । विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के राष्ट्रीय सेवा योजना के बाल ईकाई के छात्रों के द्वारा ग्राम-सेंदरी एवं गोदग्राम-लोफंदी में बच्चों को कोविड-19 से बचने के उपाय, सावधानी एवं प्लास्टीक कचरे का सुउपयोग करने के तरीके समझाएं और वहाॅ के प्राथमिक स्कूल में बच्चों के साथ विभिन्न जागरूपता कार्यक्रम सम्पन्न किये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ईशीका, विनोदनी, संजना, आयमा, मांसी, नीतु, श्वेता, अनामिका, अंकिता, उच्चवल, प्रीयांशु उपस्थित रहें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!