पोषण पखवाड़ा पर गांव-गांव में जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रम
बिलासपुर. जिले में कुपोषण स्तर में कमी लाने के लिए पोषण अभियान का संचालन किया जा रहा है। पोषण अभियान के अंतर्गत 21 मार्च से 04 अप्रैल तक राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत स्वस्थ बच्चे की पहचान के लिए पारम्परिक और आधुनिक संसाधनो को एकीकृत करते हुए विभिन्न गतिविधियो का आयोजन किया जा रहा है। पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत पौष्टिक आहार तथा पारम्परिक भोजन को बढ़ावा देने के लिए जिले के सभी आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में जागरूकता गतिविधियो का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत महिलाओं को एनीमिया की रोकथाम और पोषण प्रबंधन के प्रति जागरूक किया जा रहा है। पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत जिले के सभी 08 परियोजनाओ में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में व्यंजन प्रदर्शनी, पौष्टिक व्यंजन प्रतियोगिता, सुपोषण चौपाल, नारा लेखन, मैराथन दौड़, पोषण वाटिका जैसे गतिविधियो का आयोजन किया जा रहा है।
अभियान के अंतर्गत एनीमिया जागरूकता शिविर के माध्यम से महिलाओ को एनीमिया से मुक्त करने के संबंध में जानकारी दी जा रही है। पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा गर्भवती शिशुवती तथा कुपोषित बच्चों के माताओं से गृह भेंट कर स्वास्थ्य खान-पान तथा स्वछता संबंधी जरूरी सलाह भी दी जा रही है। इस पोषण पखवाड़े के अंतर्गत जागरूकता अभियान में विभिन्न विभागो के स्थानीय संगठन, जनप्रतिनिधि, स्वसहायता समूह, कृषक समूह तथा यूथ क्लब जैसे संगठन भी अपनी संक्रिय भूमिका निभा रहें है। जिले के विकासखण्डो और ग्राम स्तर पर बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए इस अभियान के अंतर्गत कुपोषण मुक्ति की दिशा सराहनीय प्रयास किया जा रहा है।