September 16, 2022
पुलिस मेला रूबरू एवं यातायात जन जागरूकता सप्ताह का आयोजन 18 से होगे विविध कार्यक्रम
बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, पारुल माथुर द्वारा “सामुदायिक पुलिसिंग” के तहत विगत दिनों बिलासपुर पुलिस सहित, यातायात पुलिस को पुलिस विभाग से जुड़ी हुई विभिन्न जानकारी दिए जाने के साथ-साथ, अर्धसैनिक बल सी0आई0एस0एफ0, सी0आर0पी0एफ0,सी0ए0 एफ़,आर0पी0एफ0 के कार्यक्षेत्र की भी जानकारी दिए जाने तथा साइबर जागरूकता साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा, महिलाओं के अधिकारियों की जानकारी के साथ यातायात जागरूकता, हथियारों की जानकारी, फॉरेंसिक एक्सपर्ट द्वारा साक्ष्य संकलन की विधि की जानकारी । इसी प्रकार जेल विभाग तथा नगर सेना द्वारा अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की जानकारी दिए जाने तथा लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस वाहनों के जनरल इंश्योरेंस का महत्व एवं वाहनों से धुंआ उत्सर्जन के मानको की जैसे महत्वपूर्ण जानकारी विशेष आयोजन तथा कैंप आदि के माध्यम से दिए जाने के निर्देश दिए गए थे।इसी क्रम में दिनांक 18 सितंबर 2022 को भव्य “हेलमेट रैली” का आयोजन स्थानीय अरपा रिव्हर व्यू से प्रातः 9:30 बजे से किया जा रहा है, यह रैली शहर भ्रमण कर स्थानीय पुलिस परेड मैदान में पहुंचेगी, जहां विधिवत “पुलिस मेला रूबरू” एवं “यातायात जागरूकता सप्ताह” का उद्घाटन समारोह होगा। जिसके मुख्य अतिथि डॉ0संजय अलंग (भा0प्र0से0) संभागायुक्त बिलासपुर संभाग बिलासपुर, कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय श्री रतनलाल डांगी (भा0पु0से0) बिलासपुर रेंज बिलासपुर एवं विशिष्ट अतिथि माननीय श्री सौरभ कुमार (भा0प्र0से0) मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा।
इस अवसर पर जिला पुलिस बल बिलासपुर के तत्वाधान में एक दिवसीय मेले “पुलिस मेला रूबरू” आम जनता को पुलिस के कार्य तथा उसके कार्य प्रणाली की जानकारी हेतु आयोजित होगा, जहां पुलिस एवं अर्धसैनिक बल के अलग-अलग स्टॉल के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जाएगी, साथ ही मेले में बच्चों के आकर्षण हेतु विभिन्न मनोरंजक खेल एवं स्वादिष्ट व्यंजन भी उपलब्ध होंगे इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य एवं गायन का आयोजन किया जावेगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देश अनुसार इस बार “यातायात जागरूकता सप्ताह” का आयोजन दिनांक 18 से 24 सितंबर 2022 तक होगा। सप्ताह भर आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने एवं दुर्घटनाओं से बचाव संबंधी विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। जिसमें एक सप्ताह के लिए लर्निंग लाइसेंस व जनरल इंश्योरेंस (वाहन बीमा) वाहनों में धुआं उत्सर्जन की जांच एवं प्रमाण पत्र, शिविर का आयोजन सप्ताह के दौरान प्रातः 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्रतिदिन पुलिस परेड मैदान में होगा।
निम्नानुसार विभिन्न कार्यक्रम प्रतियोगिताएं एवं कैंपों का आयोजन यातायात पुलिस द्वारा किया जावेगा।
दिनांक 19 सितंबर को सीपत रोड स्थित पेट्रोल पंप में पनधी सीपत में ट्रक, ट्रेलर भारी वाहन चालक/ परिचालक का स्वास्थ्य परीक्षण, स्कूली बच्चों के लिए यातायात सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता तथा पोस्टर पेंटिंग तथा स्लोगन प्रतियोगिता।
दिनांक 20 सितंबर को महाविद्यालय स्तर के छात्रों के लिए संगोष्ठी “मेरे सपनों का शहर बिलासपुर कैसा हो” तथा स्कूल स्तर के बच्चों के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता,शहर के चौक चौराहों पर भारत माता स्कूल के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन।
दिनाँक 21 सितंबर 2022 को पैट्रोल ऑटो चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण स्थानीय रेलवे स्टेशन में साथ ही, नुक्कड़ नाटक का आयोजन, जिले के चिन्हित गुडसेमेरिटन एवं यातायात आयोजन समिति के सदस्यों का सम्मान कार्यक्रम
दिनांक 22 सितंबर 2022 को रायपुर रोड स्थित गुंबर पेट्रोल पंप में ट्रक ट्रेलर भारी वाहन चालक/परिचालक का स्वास्थ्य परीक्षण, साथ ही परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा क्रमशः कोनी रोड एवं भोजपुरी रायपुर रोड में भारी वाहन चालकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम।
23 सितंबर को स्थानीय हाईटेक बस स्टैंड में निजी बस मालिक संघ के चालक एवं परिचालकों सहित रायपुर रोड पर चलने वाले ऑटो चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण साथी स्कूल स्तरीय ग्रुप डांस प्रतियोगिता का आयोजन एवं पुलिस मुख्यालय के समन्वय से रायपुर की टीम द्वारा “सुरक्षित चले स्कूल हम” कार्यक्रम का आयोजन होगा, जो कि यातायात पुलिस छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधित्व में एक “विशेष” जागरूकता अभियान है जिसमें स्कूल बस चालको एवं प्रबंधन को ट्रेनिंग वर्कशॉप तथा यातायात पुलिस द्वारा नियमों की जानकारी दी जाएगी।
दिनांक 24 सितंबर 2022 को प्रातः 6:00 बजे से स्थानीय अरपा रिव्हर व्यू से “वॉक-थलान” कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास होगा।
इसी दिन संध्या 6:00 बजे से यातायात जागरूकता सप्ताह का समापन कार्यक्रम स्थानीय पुलिस मैदान में होगा, इस अवसर पर बिलासपुर पुलिस द्वारा सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय स्थान पाने वाले बच्चों को प्रेषित किया जावेगा।