सूने मकानों व घर के बाहर रखे बाइकों की चोरी करने वाले शातिर चोर पकड़ाए
बिलासपुर. एसपी के निर्देश पर सरकंडा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चोरी के अलग-अलग 8 मामलों को सुलझाते हुए दो नाबालिग सहित सात चोरों को गिरफ्तार किया है। यह शातिर चोर शहर में घूम घूम कर चोरी करते थे। आरोपियों के पास से तीन मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल, घरेलू सामान बरामद हुआ है, जिसके कीमत 3 लाख 10 हज़ार रुपये के आसपास है। इस मामले में पुलिस ने लिंगियाडीह निवासी सुधीर बेलदार ,अशोक नगर सरकंडा निवासी विकास यादव, चांटीडीह निवासी उमाशंकर निषाद, अरुण साहू और बंधवा पारा सरकंडा निवासी देव कुमार नेताम के अलावा दो नाबालिग चोरों को भी गिरफ्तार किया है। असल में चोर चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की कोशिश में पकड़े गए। पुलिस को मुखबिर से इसकी जानकारी मिली। लिहाजा संदिग्ध चोरों को पकड़कर पूछताछ की गई ।पहले तो उन्होंने पुलिस को गुमराह किया लेकिन फिर कड़ाई से पूछताछ करने पर सभी साथियों के नाम के खुलासे हो गए। इन लोगों ने बताया कि यह सभी मिलकर चोरी किया करते थे। पुलिस ने सुधीर बेलदार के कब्जे से एक मोटरसाइकिल बरामद की जिसे उसने अपने साथी सूरज उर्फ मार्टिन के साथ मिलकर सिविल लाइन थाना क्षेत्र से चोरी किया था। विकास यादव के साथ मिलकर अशोक नगर स्थित पान दुकान से सामान एवं नकदी रकम चोरी की थी। इन लोगों ने घर से गैस सिलेंडर ,होम थिएटर और अन्य सामान की चोरी के अलावा रायपुर बाईपास रोड पर खड़े ट्रक से मोबाइल चोरी की थी। पकड़े गए आरोपियों के पास से ₹3,10,000 की सामग्री जप्त की गई।