आरपीएफ के प्रयास से 3 दिनों से खोया हुआ आर्टिफिशियल ज्वेलरी से भरा बैग पीड़ित को मिला

बिलासपुर. एक महिला यात्री जिनका नाम आरती मनीष सोनी,निवासी- भरनीत बिल्डिंग चापकोप सैक्सन 08, ए/301 काण्डीवाली वेस्ट, मुम्बई 400067 की रहने वाली हैं lजो दिनांक 11.11.2021 को गाडी सं. 01051 से एलटीटी मुम्बई से रायपुर तक बर्थ बी-1 में 36 पर यात्रा कर रही थीl जिनका पीएनआर नं. 8820403356 है। रायपुर स्टेशन पर उतरते समय उनका बैग उनकी सीट पर छूट गया lजिनका सूचना उक्त महिला द्वारा रेसुब पोस्ट रायपुर को दी गयी lपरन्तु सीट पर चैक कराने पर बैग नहीं मिला तब अगले दिन दिनांक 13.11.2021 को उक्त महिला यात्री द्वारा हेल्प लाईन नं. 139 पर सूचना दी गयीl जिसकी सूचना पर रेसुब पोस्ट बिलासपुर द्वारा उक्त महिला यात्री से सम्पर्क किया गयाl तो बताया गया कि उनका बैग जिसमें आर्टीफिसियल आभूषण रखे हैं जिनकी अनुमानत कीमत करीबन 50000 रूपये बतायी जिसकी सूचना के आधार पर रेसुब पोस्ट बिलासपुर द्वारा सीसीटीवी फुटेज में अपना बैग पहचानने के लिए उक्त महिला यात्री को रेसुब पोस्ट बिलासपुर बुलाया गया lजहां उक्त महिला यात्री द्वारा अपने बैग की पहचान अपने सहयात्री के साथ के बैग के रूप में की गयीl सहयात्री का पता पीआरएस के माध्यम से करने पर उनका नाम- पंकज जीवनानी ,निवासी- पुराना पावर हाउस बिलासपुर पीएनआर नं. 85400511874 मो. 8770800074 के रूप में की गयीl जिनसे सम्पर्क करने पर उक्त बैंग के बारे में पूछे जाने पर यात्री पंकज जीवनानी द्वारा बताया गयाl कि वो गलती से अपने बैग के स्थान पर आरती मनीष सोनी का बैग लेकर चले गये हैं lजिसे वो वापस करने रेसुब पोस्ट बिलासपुर आये तब उक्त महिला यात्री को भी रेसुब पोस्ट बिलासपुर बुलाकर सामान की पुष्टी करने को कहा गयाl जहां महिला ने पुष्टी कि उनका सब सामान सम्पूर्ण आभूषण सही सलामत हैं। रेसुब पोस्ट बिलासपुर द्वारा उनके बैग को ढूंढा गया lएवं  पोस्ट प्रभारी  भास्कर सोनी द्वारा उक्त महिला यात्री को उनका बैग सही सलामत सुपुर्द किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!