VIDEO : नशीली दवाओं के साथ मेडिकल संचालक गिरफ्तार, गांवों में बेचता था कोरेक्स
बिलासपुर. पुलिस ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। इसी कड़ी में चकरभाटा पुलिस द्वारा अवैध रूप से रेनकेप सिरप सप्लाई करने वाले मेडिकल दुकान संचालक को गिरफ्तार किया गया। कई नशेड़ी रेन कफ सिरप को नशीले पदार्थ की तरह इस्तेमाल करते हैं चकरभाठा पुलिस को सूचना मिल रही थी की आस पास के गांव में भारी मात्रा में इस प्रतिबंधित दवा की बिक्री हो रही है जिसमें कुछ स्थानीय मेडिकल स्टोर संचालक शामिल है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गांव में मुखबीर तैनात कर दिए ।मुखबिर से सूचना मिली कि छतौना तेलिया तालाब के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से रेन कफ सिरप की बिक्री कर रहा है तुरंत पुलिस की टीम रवाना हुई और बताए गए स्थान पर छतौना निवासी रवि उर्फ सौरव थवाईत को धर दबोचा गया जिसके पास से बड़ी मात्रा में रेन कफ सिरप की शीशी बिक्री की रकम ₹10,500 , मोबाइल मोटरसाइकिल सब कुछ जप्त किया गया था।
आरोपी को नशीली सिरप उपलब्ध कराने वाले मामले के दूसरे आरोपी अर्जुन मेडिकल स्टोर संचालक दगोरी निवासी इंद्रजीत उर्फ भीम कौशिक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ,जिसके द्वारा अवैध तरीके से कफ सिरप की बिक्री की जा रही थी। उसकी निशानदेही पर बिक्री की रकम ₹6700 और मोबाइल जप्त कर लिया गया है ।इससे पहले भी इंद्रजीत कौशिक के ऊपर थाना सिविल लाइन में पिछले वर्ष एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई थी।