October 15, 2020
VIDEO : पुलिस की नाकाबंदी से डरकर ट्रेलर छोड़ भागा चोर
बिलासपुर.परसदा से चोरी हुए ट्रेलर वाहन को चकरभाटा पुलिस ने आखिरकार रायपुर से बरामद कर लिया है । सागर होम उसलापुर निवासी हरपाल सिंह ने चकरभाटा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि ट्रांसपोर्ट नगर परसदा गेट के पास से उनका ट्रेलर 4018 चोरी हो गया था जिसके बाद से ही पुलिस की एक टीम चोरी गए वाहन की तलाश कर रही थी। पुलिस द्वारा लगातार नाकाबंदी कर चोरी गए वाहन की तलाश की जा रही थी। इस नाकाबंदी से परेशान होकर वाहन चोर वाहन को सिलतरा रायपुर स्थित गोयल मोटर्स के पास लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गया था, जिसकी सूचना मिलने के बाद चकरभाठा पुलिस ने सिलतरा पहुंचकर चोरी गए ट्रेलर को जप्त किया। हालांकि अब तक पुलिस को चोर का सुराग नहीं लगा है लेकिन सीसीटीवी फुटेज और मुखबीर के बताए हुलिए के आधार पर चकरभाठा पुलिस जल्द ही आरोपी तक पहुंचने का दावा कर रही है।
https://youtu.be/tHaPrNWKt5w