May 3, 2024

नॉन घोटाले की जांच को रोकने के लिए याचिका में उपस्थित हो रहे वरिष्ठ अधिवक्ताओं का खर्च कौन वहन कर रहा है, नेता प्रतिपक्ष जवाब दे : अभय नारायण राय


बिलासपुर. प्रवक्ता अभय नारायण राय ने नॉन घोटाले की जांच रोकने के लिए लगाई गई याचिका पर याचिकाकर्ता नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को आड़े हाथों लिया, प्रवक्ता अभय नारायण राय ने श्री कौशिक से यह सवाल भी पूछा कि जांच रोकवाने के लिए बड़े-बड़े वकीलों को दिल्ली और मुम्बई से चार्टर प्लेन से लाने की लाखों करोड़ों रूपये की फीस क्या नॉन घोटाले के भ्रष्टाचार की रकम से अदा की जा रही है कि श्री कौशिक अपनी गाड़ी कमाई से दे रहे हैं, इसका खुलासा किया जाये।

गौरतलब है कि रमन सरकार के 15 साल में हुये हजारों करोड़ के नॉन और राशन कार्ड घोटाले की जांच को रमन सरकार में दबा दिया गया था, वहीं अब जब भूपेश बघेल की सरकार यह जांच करना चाहती है, तो इसे रोकने के लिए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के द्वारा जनहित याचिका लगाई गई है, यह याचिका फरवरी 2019 में लगाई गई थी और अब तक इसकी कई सुनवाई हो चुकी है, अभी हाल ही में 1 माह के भीतर देश के वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी चार्टर विमान से 2 बार सुनवाई हेतु आ चुके है, अभी संभावना है कि कम से कम 2 बार और आयेंगे। प्रवक्ता अभय नारायण राय ने ब्यौरा देते हुए बताया कि धरमलाल कौशिक के साथ ही भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी भी नान घोटाले की आगे जांच रोकने के लिए हस्तक्षेप याचिका लगा चुके हैं, जिनकी तरफ से बहस करने के लिए दिल्ली से वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह 4 बार चार्टर प्लेन से बिलासपुर हाईकोर्ट आ चुके हैं। प्रवक्ता अभय नारायण राय ने भाजपा नेताओं से सवाल किया कि पूरे मुकदमे का खर्च क्या वो डॉक्टर साहब और सी.एम. मैडम उठा रहे हैं, जिनकी नाम नॉन घोटाले की डायरी और दस्तावेजों में दर्ज है और जिनके खिलाफ भाजपा सरकार ने कोई जांच नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कोरोना महामारी को लेकर भाजपा कर रही है स्तरहीन राजनीति
Next post डॉ. चरणदास महंत ने शहीद दिवस पर आज़ादी के वीर सपूतों को नमन करते हुए दी श्रद्धांजलि
error: Content is protected !!