VIDEO : बिलासपुर को अपना हक कभी मिला नहीं, उसके लिए हमेशा यहाँ के नागरिकों को संघर्ष करना पड़ता है : रविन्द्र सिंह
बिलासपुर. हवाई सुविधा संघर्ष समिति बिलासपुर के द्वारा अमर जवान चौक में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया था। जिसमें बिलासपुर नगर निगम के पार्षद रविन्द्र सिंह ने कहा की बिलासपुर को अपना हक कभी मिला नहीं उसके लिए हमेशा यहाँ के नागरिकों को संघर्ष करना पड़ता है ।चाहे वो क्रेन्द्री विश्वविद्यालय की बात हो चाहे रेलवे जोन का मुद्दा हो।
आज धरना को करीब दो सौ दिन पुरे होने के बाद भी क्रेन्द्र सरकार कुंभकर्णी निदं मे सोई हुई है।यैसे मे हम सभी आंदोलन कारीयो को अब दिल्ली पहुंच कर लड़ाई लड़नी चाहिए। हवाई सेवा संघर्ष समिति के प्रमुख सदस्य सुदिप श्रीवास्तव ने कहा कि हवाई सेवा प्रारंभ होने से बिलासपुर संभाग के ब्यपारी छाॅत्र मरीज उद्योगपति सहित सभी वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। बिलासपुर जिला क्राग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने रेल मंत्री को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि बिलासपुर से शिर्फ भोपाल हवाई सेवा हमे नहीं चाहिये हमें तो दिल्ली मुम्बई कलकत्ता मद्रास जेसे महानगरों तक यहाँ के जनता को सुविधा चाहिए । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एस पी चतुर्वेदी व महेश दुबे ने कहा कि प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल जी ने आवश्यकता अनुसार राशी व जमीन तो उपलब्ध करा दिया अब क्रेन्द्र सरकार को सभी सुविधाओं के साथ अनुमति देनी चाहिए ।
समाज सेवक सुभाष अग्रवाल, शिवा मुदिलयार,धिरेन्द्र केशरवानी, किशोर लाल गुप्ता, राघवेन्द्र सिंह, रिंकू मित्रा व प्रशांत पाण्डेय ने कहा की जब तक 4 सी श्रेणी की सुविधा बिलासपुर वासियों को नहीं मिलेगी तब तक यह संघर्ष जारी रखेंगे । अभी तो क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो से हम याचना कर रहे है ।यदि समय रहते खुल कर वो हमारी बातो को सरकार के कानों तक नहीं चहुचाते है। तो हम उनके घेराव करने मजबुर होगे । इसी कड़ी में नगर के वरिष्ठ नागरिक रजीत खनुजा , सीमा पाण्डेय, चन्द्रहास शर्मा, बाटु सिंह, पार्षद रामा बघेल, चन्द्रनाथ चटर्जी, विजय दुबे, कुंदन सिंह, मनोज श्रीवास, कमलेश दुबे, अनिल जागड़े, जयदिप राबिन्सन, केशव गोरख, विजय मुदिलयार, ब्रम्हदेव सिंह, बद्री यादव, हरी गुरुम, देवेश खत्री, गोपाल दुबे, मुकेश दुबे, रितिक सिंह, यु मुरली राव, असीम कुर्रे, योगेश पिल्ले आदि ने अपने उद्बोधन में सरकार के उदासीनता पर रोष जाहिर किये ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उतम चटर्जी, संतोष चौहान, परेश श्रीवास्तव, अजय तिवारी, सोहेल शर्मा, संजय दवे, अजय सोनी, प्रशांत तिवारी, राहुल दुबे, बब्लु पुरी, दिलीप साहु, गुलशन सिंह, सन्नी चौहान, जावेद खान, मंजु त्रिपाठी, अफरोज खान, सावीत्री सोनी, गड़ेश खांड़ेकर, राज चौहान, प्रकाश मसीह, मुकेश बंजारे, मुकेश कछवहा, नवीन वर्मा, सत्यजीत बावरे, तनुज बोहरा, उमेश मौर्य, विभुति गौतम, नरेन्द्र यादव, ए सलीम, पप्पु विष्ट, रेहान सिद्दीकी, सोजल गरुड़, शिव तिवारी, अरविंद शर्मा, नरेश श्रीवास, रिंकू खान, अभिजीत ड़े, घन्श्याम वर्मा, दिपक सिंह, अतुल सलुजा, गन्नु सोना, वेदांत शुक्ला, पियुष थुल, मालिक राम पाण्डेय, अभय राय, सुखनंदन कौशिक, पियुष थुल, बलवंत सिंह, जय अग्रवाल, संतोष श्रीवास, तरुण कोशले, बिकेश श्रीवास, हरीश यादव, लक्ष्मी प्रसाद पाण्डेय, राजेश चौहान आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम समापन बाद बीडीए के पूर्व अध्यक्ष स्व. शेख गफ्फार जी को हवाई सेवा संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा प्रथम पुण्य तिथि पर उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किये ।