October 13, 2020
VIDEO : बिलासा ताल के पास सीसी रोड, मंझवापारा में नाली का होगा निर्माण, महापौर ने किया भूमिपूजन
बिलासपुर. शहर के दो वार्डो में सीसी रोड और नाली निर्माण के लिए महापौर रामशरण यादव ने भूमि पूजन किया। 63 लाख की लागत से दोनो काम पूर्ण किये जायेंगे। वार्ड नंबर 23 जरहाभाठा मंझवापारा में 7 लाख रूपए की लागत से अजय वासने के घर से सुरेंद्र जोगी के घर तक नाली का निर्माण किया जाएगा।वहीं वार्ड क्रमांक 67 कोनी में बिलासा ताल से लेकर पांडे जी के घर तक 56 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड का निर्माणकार्य कराया जाना है।मंगलवार को महापौर रामशरण यादव ने सीसी रोड और नाली निर्माण का भूमिपूजन किया। इस दौरान वार्ड क्रमांक 23 के पार्षद सीताराम जायसवाल, वार्ड क्रमांक 67 के पार्षद मनीष गढेवाल, पार्षद अजय यादव, राजेश शुक्ला, श्याम पटेल, सुरेश टंडन सहित अन्य वार्ड के नागरिक उपस्थित रहें।