November 30, 2020
VIDEO : मस्तूरी पुलिस के हत्थे डीजल चोर पकड़ाये
बिलासपुर. खड़ी गाड़ियों से ढाबे आसपास के क्षेत्रों में डीजल चोरी करने वाले आरोपियों को मस्तूरी पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।मस्तूरी पुलिस ने डीजल चोरी करने वाले दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनके कब्जे से कई लीटर डीजल जब्त किया गया है ।मस्तूरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग खैरा मार्ग पर डीजल चोरी कर बेचने का गोरखधंधा चला रहे हैं जिसके बाद पुलिस की टीम क्षेत्र में सक्रिय हुई। इसके बाद यहां डीजल चोरी कर बेचने वाले दो आरोपियों उमाशंकर चंद्राकर और हर नारायण पांडे को हिरासत में लिया गया।पूछताछ के दौरान इन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया इनके कब्जे से मस्तूरी पुलिस ने 40 लीटर डीजल जब्त किया है जिनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।