May 8, 2024

बिल्हा पुलिस के द्वारा चोरी के मामला का किया गया पर्दाफास

बिलासपुर.विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 22.05..2022 को प्रार्थी प्रकाश बिंदल पिता स्व केशव प्रसाद उम्र 48 साल निवासी वार्ड क्रमांक 03 बिल्हा के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13.05.2022 से 21.05.2022 के मध्य प्रार्थी घर में ताला लगाकर अपने निजी काम से बाहर चले गये थे दिनांक 21-05-22 के रात को 22 बजे करीब घर वापस आया घर को देखा तो सामने का दरवाजा खुला हुआ था ताला टुटा पडा था अंदर जाने पर मेरे दोंनों कमरा के सामान अस्त व्यस्त पडें थे दोनों आलमारी खुआ हुआ था आलमारी का लाक टुटा हुआ था आलमारी के अंदर में रखे सामान चांदी का नोट एक नग चांदी का सिक्का दो नग पुजा का सिक्का दो नग एक पुराना सिक्का मिट्टी के गुल्ला में रखे एक रूपया दो रूपया पांच रूपया 10 रूपया के सिक्के जो करीब 500 रूपये का रहे होगें नगद नोट 2000 रूपये गुल्लक के व आलमारी में अलग से 8000 हजार रूपया के नोट जो 500 एवं 100 रूपये के नोट थे जुमला कीमत 12000 रूपया को कोई अज्ञात चोर घर में घुसकर ताला को तोडकर रात्री में चोरी कर ले गये है जिस पर थाना बिल्हा में अपराध क्रमांक 126/21 धारा 457,380 भादवि, कायम कर विवेचना में लिया गया आरोपी और मशरूका की पता साजी हेतु  उ0म0नि0 / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पारूल माथुर के निर्देेश पर तथा  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  ग्रामीण  रोहित कुमार झा तथा नगर पुलिस अधीक्षक  चकरभाठा  गरिमा द्ववेदी ( अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ) के मार्गदर्शन में तत्काल टीम गठित कर आरोपी और मशरूका की पता साजी की गई सूचना के आधार पर दिनांक घटना को आरोपी दुर्गेश चैहान चोरी करना पाया गया, चोरी गये मशरूका चांदी के सिक्के, चांदी का नोट, चिल्हर रूपये कुल 3050 रूपये को बरामद किया गया एवं आरोपी दुर्गेश चैहान को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही में बिल्हा पुलिस का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नाबालिक को शादी का झाँसा देकर शारीरिक शोषण आरोपी गिरफ्तार
Next post चकरभाठा पुलिस ने टेलर से सरिया चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
error: Content is protected !!