VIDEO : छग अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों की मांगों का आम आदमी पार्टी ने किया समर्थन

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी लगातार 12 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वेतन भुगतान के रूप में उन्हें सरकार द्वारा 2000 रूपये का भुगातन किया जा रहा है। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस सरकार ने घोषणा में जो वादा किया था उसे पूरा नहीं किया गया है। आज नेहरू चौक में ये सफाई कर्मचारी धरना प्रदर्शन करने पहुंचे। आम आदमी पार्टी ने इन सफाई कर्मचारियों का समर्थन करते हुए कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है।

सफाई कर्मचारियों ने बताया कि पिछले 12 साल से सरकारी स्कूलों में साफ-सफाई स्वच्छता के प्रति कर्तव्य निष्ठापूर्वक से कार्य कर रहे हैं। वेतन अधिनियम कानून एक्ट से कम मजदूर दर प्राप्त होता है। राष्ट्रीय महात्मा गांधी रोजगार गारंटी से भी कम मजदूरी दर पर मात्र 1 दिन का परिश्रमिक 82 रूपये के हिसाब से लगभग हमाह में 2300 रूपये दिया जाता है। इतनी कम मजदूरी से घर परिवार का संचालन करना कठिन हो गया है। जब की महंगाई दिनों दिन बड़ती जा रही है। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में हमारी मांगों को शामिल किया गया था। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि हमारी सरकार बनते ही दस दिनों के भीतर नियमितिकरण कर दिया जाएगा किंतु आज दिनांक तक हमारी समस्या पर सरकार द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

दो सप्ताह के भीतर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने की चेतावनी अंशकालीन सफाई कर्मचारियों ने दी है। नेहरू चौक में धरना में बैठे सफाई कर्मचारियों का समर्थन आम आदमी पार्टी ने किया है। आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने सफाई कर्मचारियों के साथ कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन भी सौंपा हैं। आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा है कि हम इन सफाई कर्मचारियों का शुरू से समर्थन करते चले आ रहे हैं। मात्र दो हजार रूपये में कोई कैसे अपनी जीविका चला सकता है समझ से परे है। छग सरकार यदि इनकी मांगों पर तत्काल प्रभाव अमल नहीं करेगा तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रायपुर में जाकर जोरदार प्रदर्शन करेंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!