May 5, 2024

कांग्रेस का 12 जुलाई को रायपुर में मौन सत्याग्रह

रायपुर.  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी  के अध्यक्ष  मोहन मरकाम  के निर्देश पर 12 जुलाई को रायपुर के गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के सामने सुबह 10 .00 बजे से शाम 5.00 बजे तक मौन सत्याग्रह किया जाएगा ।
  शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताये कि  राहुल गांधी जी देश मे प्रजान्त्रत को बचाने के लिए लड़ाई लड़े रहे है,भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अंदर एक नैरेटिव तैयार कर  जनता को गुमराह कर रहे और उसी आड़ में वे लोग ऐसे कार्यो में लिप्त है ,जिससे देश आर्थिक गुलाम की बढ़ ओर रहा है, देश की संपत्ति बेची जा रही है, अपने उद्योगपति मित्रो को उपकृत किया जा रहा है ।विदेश नीति  फेलियर है ,केवल हवा -हवाई बातें हो रही है पर धरातल शून्य है ।प्रधानमंत्री गरीबो को देने वाली सुविधा को रेवड़ी कह रहे है और अपने चंद उद्योगपति मित्रो का 11 लाख करोड़ से ज्यादा  की ऋण माफ कर रहे है , भाजपा के सहयोग से राज्यसभा में जाने वाले विजय माल्या , नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, ललित मोदी ,जो भाजपा के सहयोग से क्रिकेट में संघ में था कैसे देश छोड़कर भाग सकते है बिना केंद्र सरकार के इशारे के बिना। इस पर प्रधानमंत्री एक शब्द नही बोलते ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी   चीन को लाल  आंख दिखाने का दावा करते है ,मोदी के नाम से पाकिस्तान थर थर कांपता है पर वही मणिपुर जैसा अत्यंत छोटा राज्य ढाई माह से जल रहा है ,200 से अधिक लोग मारे जा चुके है ,हजारो बेघर हो गए , मणिपुर को प्रधानमंत्री सम्भाल नही पा रहे है। पर बाते ऊंची ऊंची करते है।
  प्रधानमंत्री किसी राज्य में जाते है तो बड़ी बड़ी ढींगे हांकते है । अध्यक्ष द ने कहा  राहुल गांधी  की बढ़ती लोक प्रियता,आक्रमकता और भाजपा के भ्रष्टचार के विरुद्ध मुहिम से प्रधन्मन्त्री नरेंद्र मोदी बौखलाहट में है राहुल गांधी जी की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने में अपनी भलाई समझ रहे है, और आनन फानन में उनकी सदस्यता, बंगाल खाली करा गए जबकि राहुल गांधी ने लोकसभा में केवल इतना पूछ लिये कि  शेल कम्पनी द्वारा 20 हजार करोड़ जो अडानी की कम्पनी में  लगा है ? किसकी है? बस  राहुल गांधी जी की सदस्यता समाप्त हो गई ।कांग्रेस ने इसके विरोध एक दिवसीय मौन धरना कर रही है ।
 अध्यक्ष  ने कहा कि धरने मेंज़िले और शहर से बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल होंगे ।
 प्रदेश पदाधिकारी, विधायक , महापौर,शहर कार्यकारिणी ,ज़िला कार्यकारिणी , अपैक्स बैंक, मण्डल, निगम,आयोग,बोर्ड के सदस्य,मंडी , अरपा प्राधिकरण, निर्वाचित जन प्रतिनिधि, सहकारी बैंक, ज़िला पंचायत,जनपद पंचायत,नगर पंचायत, नगर निगम ,नगर परिषद ,के निर्वाचित सदस्य, सांसद और विधायक प्रत्यशी ,पूर्व सांसद,पूर्व विधायक,  पार्षदगण ,एल्डर मैन ,ब्लाक कांग्रेस, महिला कांग्रेस,सेवादल, एनएसयूआई , सोशल मीडिया ,आई टी सेल सभी प्रकोष्ठ, विभाग, मोर्चा और अन्य अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारी गण, वरिष्ठ कांग्रेसजन शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सिखने की कोई उम्र नहीं होती: पूजा तिवारी
Next post नाले के ऊपर के अवैध तरीके से बनाया गया था भवन
error: Content is protected !!