November 23, 2024

VIDEO – सिरगिट्टी में हुए मारपीट की निंदा : कांग्रेस पार्षद दल ने सामूहिक इस्तीफा देने की दी चेतावनी

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. सिरगिट्टी में  पार्षद के साथ हुए मारपीट के मामले की निंदा करते हुए कांग्रेस पार्षद दल ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने आये पार्षदों ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि का नाली, सडक़ आदि के निर्माण मामले में खासकर वार्ड पार्षद को जन विरोध का सामना भी करना पड़ता है । किंतु पार्षद के साथ मारपीट करना न्याय संगत नहीं है। मारपीट के इस मामले में अगर उचित कार्यवाही नहीं की जाएगी तो कांग्रेसी पार्षद सामूहिक रूप से अपना इस्तीफा देने को बाध्य होंगे। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार दोपहर कांग्रेस पार्षदों ने ज्ञापन सौंपा है।
वार्ड क्रमांक 11 संत कबीर दास नगर सिरगिट्टी के पार्षद और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिल्हा के अध्यक्ष रवि साहू ने अपने ही वार्ड के कुछ लोगों पर गाली गलौज और मारपीट का आरोप लगाया है। पार्षद रवि साहू का आरोप है कि 20 नवंबर को उनके घर पर सुबह करीब 9.30 बजे वार्ड क्रमांक 11 सीता विहार गली नंबर 1 पर 15-20 लोग पहुंचे, जिनमें सौरभ पांडे और अन्य लोग शामिल थे। कथित तौर पर उनके द्वारा पूछा गया कि आश्रय परिसर की बाहरी सडक़ कब तक बनेगी ? जब पार्षद रवि साहू ने बताया कि यह सडक़ 90 दिन के भीतर बन जाएगी तो सौरभ पांडे ने विवाद करते हुए गाली गलौज शुरू कर दिया । विवाद से बचने जब रवि साहू अपने घर के अंदर जाने लगे तो उन्हें घर से खींच कर बाहर गेट के सामने धक्का देकर गिरा दिया गया।
पार्षद रवि साहू ने आरोप लगाया कि उनके साथ सुदेश पांडे ,सौरभ पांडे, उपेंद्र विश्वकर्मा आदि ने मारपीट की है। बताया जा रहा है कि इस दौरान पार्षद की पत्नी निधि खोबरा ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई। पत्नी के साथ जातिसूचक गाली गलौज करने का भी आरोप पार्षद रवि साहू ने लगाया है। पार्षद का कहना है कि उन्होंने इसकी रिपोर्ट उसी दिन दोपहर को 12.30 बजे सिरगिट्टी थाने में कर दी थी, लेकिन वे सिरगिट्टी पुलिस की कार्यशैली से संतुष्ट नहीं है। उनका मानना है कि सिरगिट्टी पुलिस किसी तरह की कार्यवाही नहीं कर रही है। इसलिए बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेताओं के साथ रवि साहू ने एसएसपी पारुल माथुर को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि पूरी घटना उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसे भी उन्होंने पुलिस को उपलब्ध कराया है। इस मामले में पार्षद रवि साहू ने गृहमंत्री, महिला आयोग की अध्यक्ष, मानव अधिकार आयोग, कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा है, जिसमें कहा गया कि जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post डेयर डेविल एक्शन दिखाना चाहती हैं लोपामुद्रा
Next post आईजी रतनलाल डांगी का सद्भाव पत्रकार संघ छग ने जताया आभार
error: Content is protected !!